खगड़िया: जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने की. वहीं इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मंत्री पूनम शर्मा रहीं.
चुनाव के लिए बीजेपी तैयार
इस बैठक में कहा गया कि खगड़िया विधानसभा का संगठन निश्चित तौर पर मजबूत है. वहीं बीजेपी आगामी विधानसभा में चुनाव लड़ने को तैयार है. यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं के त्याग और मेहनत के बल पर और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है.
कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का कार्य
इस बैठक में यह भी कहा गया कि शक्ति केंद्र के प्रमुख और वहां के बूथ अध्यक्षों के माध्यम से सारे कार्यों को किया जा रहा है. इसके अलावा बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया गया, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने-अपने बूथ को मजबूती दे सकें.