खगड़िया: जिले में पसराहा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से 16 पैकेट गांजा बरामद किया है. जिसका वजन 295 किलो है. वहीं, मौके से दो तस्कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य से खगड़िया होते हुए नवादा जिले के लिए गांजा का खेप जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पसराहा थाना क्षेत्र में बबलूआ ढाला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. हालांकि जब्त की गई गाड़ी नवादा जिले की ही है.
50 लाख रुपये का गांजा बरामद
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब इस पिकअप गाड़ी को रोका गया तो पुलिस को देखते ही गाड़ी चालक और गाड़ी में बैठा एक और व्यक्ति मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने कुछ देर तक उसका पीछा किया. लेकिन वो पकड़ में नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो 50 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया.