कटिहार: नगर निगम की लापरवाही का ताजा नमूना कटिहार के वार्ड संख्या-44 पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, महीनों से यहां भीषण जलजमाव हो रखा है. जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आवाजाही में परेशानी हो रही है, लेकिन निगम प्रशासन बेसुध पड़ा हुआ है.
लोगों की मानें तो जलजमाव के कारण इलाके के लोगों का जीना दूभर हो गया है. बारिश में सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन निगम के अधिकारियों का कहीं कोई पता नहीं है. जिससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गयी है.
जीना हुआ मुहाल
शहर के बीचों-बीच तीनगछिया शान्तिटोला फसिया में बारिश और नाले से हो रहे रिसाव से फैली गंदगी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग परेशान हैं कि क्योंकि यह जलजमाव की समस्या एक दिन की नहीं बल्कि सालों भर सड़कों पर यूं ही पानी बहता रहता है. जलजमाव की समस्या को देखते हुए दो वर्ष पहले सरकार ने नाला का भी निर्माण कराया था. लेकिन नाला का लेवल ऊपर और सड़क के गहरे होने की वजह से पानी नाले में नहीं जाकर सड़कों पर आ जाता है.
लोगों ने बताई आपबीती
स्थानीय जितेन्द्र नाथ मिश्रा बताते हैं कि यह सड़क जिले के एक मुहल्ले की सड़क नहीं हैं बल्कि यह मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद जैसे प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है. इससे रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं. सभी को इस परेशानी से जूझना पड़ता है. स्थानीय अरुण कुमार झा बताते हैं कि लॉकडाउन में तो हालत और भी दयनीय हैं क्योंकि कोई अधिकारी सुनते नहीं. सभी लॉकडाउन की बात कहकर काम टाल देते हैं.