कटिहार: जिले में स्थित एक नहर में डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत का मामला सामने आया है. चचरी पुल पार करते समय ये घटना हुई. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया नहर का है. मृतक के परिजन ने बताया कि फुलवरिया नहर पर स्थित चचरी पुल पार करते समय आठ वर्षीय शबनम कुमारी और सात वर्षीय दिव्या भारती असंतुलित होकर नहर में गिर गई. दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने शव को निकाला. इसके बाद सूचना दी.
ये भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस ने मीराचक गांव को लिया गोद, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
गांव मे छाया मातम
सब इंस्पेक्टर रामरतन कुमार ने बताया कि लोगों ने दो बच्चियों की डूबने की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.