कटिहार: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चावल कारोबारी लूट कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ₹53890 नकद सहित मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.
2 अपराधी गिरफ्तार
एसआईटी गठित कर नगर थाना के अलग-अलग इलाकों से इनकी गिरफ्तारी की है. आपको बता दें कि 20 मई को नगर थाना के चालीसा हाट के एक चावल व्यापारी से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट हुई थी. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. गिरफ्तार शातिरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जेल में बंद अपराधी ने बनाई थी लूट की योजना
पुलिस के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी मनजीत मंडल ने इस घटना को अंजाम देने के लिए खाका तैयार किया था. गिरफ्तार अपराधी दिलीप साहनी, छोटू मंडल और राजा कुमार साह घटना के दिन घटनास्थल पर मौजूद थे और इन सभी ने एक-दूसरे के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया था.
बाकी अपराधियों की तलाश जारी
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि छोटू मंडल दूसरे कांड में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में है. बाकी अपराधियों की तलाश जारी है. लूटे गए शेष रुपयों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द ही और परिणाम आने की संभावना है.