कटिहार: कटिहार संसदीय सीट पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने की उम्मीद है.चुनावी मैदान में अनुभव बनाम डेब्यूटेंट के बीच मुकाबला है.महागठबंधन की ओर से अनुभवी तारिक अनवर तो एनडीए के डेब्यूटेंट उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी मैदान में हैं. वहीं, एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर भी लोकसभा चुनाव में पदार्पण कर रहे हैं.इन तीन चेहरों के साथ कटिहार सीट पर मुकाबला अब त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
तारिक अनवर
सीमांचल के कटिहार लोकसभा सीट पर अनुभवी प्रत्याशी का मुकाबला चुनावी मैदान में ओपनिंग करने वाले प्रत्याशियों के बीच है.महागठबंधन के उम्मीदवार तारिकअनवर कांग्रेस के टिकट पर लगातार 12वीं बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें इन्हें 5 बार जीत मिली और 6 बार हार का सामना भी करना पड़ा.
दुलाल चंद गोस्वामी
दूसरी ओर कटिहार सीट बीजेपी कीपरंपरागत सीट मानी जाती थी, लेकिन इस बार यह सीट जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी के हिस्से में गई. जो पहली बार लोकसभा चुनाव में ओपनिंग करेंगे.हालांकि इससे पहलेएनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी दो बार विधानसभा केसदस्य भी रह चुके हैं.1995 में बीजेपी केटिकट पर तो वहीं 2010 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कटिहार के बलरामपुर विधानसभा के विधायक रह चुके हैं.
मोहम्मद सकुर
दूसरे डेब्यूटेंट हैं एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर.दरअसल कटिहार केवर्तमान सीटिंग सांसद तारिक अनवर 2014 लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर ही चुनाव जीते थे, लेकिन एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का राफेल मुद्दे पर बीजेपी को समर्थन के बाद तारिक अनवर ने एनसीपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. इसके बाद एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक मोहम्मद सकुर ने कटिहार संसदीय सीट पर अपनीदावेदारी ठोक दीऔर पहली बार चुनावी मैदान में उतर गए.