ETV Bharat / state

कटिहार में अनुभव बनाम 'नौसिखिया'! त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला - तारिक अनवर

सीमांचल के कटिहार लोकसभा सीट पर अनुभवी प्रत्याशी का मुकाबला चुनावी मैदान में ओपनिंग करने वाले प्रत्याशियों के बीच है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 12:12 PM IST

कटिहार: कटिहार संसदीय सीट पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने की उम्मीद है.चुनावी मैदान में अनुभव बनाम डेब्यूटेंट के बीच मुकाबला है.महागठबंधन की ओर से अनुभवी तारिक अनवर तो एनडीए के डेब्यूटेंट उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी मैदान में हैं. वहीं, एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर भी लोकसभा चुनाव में पदार्पण कर रहे हैं.इन तीन चेहरों के साथ कटिहार सीट पर मुकाबला अब त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.

तारिक अनवर
सीमांचल के कटिहार लोकसभा सीट पर अनुभवी प्रत्याशी का मुकाबला चुनावी मैदान में ओपनिंग करने वाले प्रत्याशियों के बीच है.महागठबंधन के उम्मीदवार तारिकअनवर कांग्रेस के टिकट पर लगातार 12वीं बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें इन्हें 5 बार जीत मिली और 6 बार हार का सामना भी करना पड़ा.

दुलाल चंद गोस्वामी
दूसरी ओर कटिहार सीट बीजेपी कीपरंपरागत सीट मानी जाती थी, लेकिन इस बार यह सीट जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी के हिस्से में गई. जो पहली बार लोकसभा चुनाव में ओपनिंग करेंगे.हालांकि इससे पहलेएनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी दो बार विधानसभा केसदस्य भी रह चुके हैं.1995 में बीजेपी केटिकट पर तो वहीं 2010 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कटिहार के बलरामपुर विधानसभा के विधायक रह चुके हैं.

नामांकन के बाद बाहर आते दुलाल चंद गोस्वामी

मोहम्मद सकुर
दूसरे डेब्यूटेंट हैं एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर.दरअसल कटिहार केवर्तमान सीटिंग सांसद तारिक अनवर 2014 लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर ही चुनाव जीते थे, लेकिन एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का राफेल मुद्दे पर बीजेपी को समर्थन के बाद तारिक अनवर ने एनसीपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. इसके बाद एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक मोहम्मद सकुर ने कटिहार संसदीय सीट पर अपनीदावेदारी ठोक दीऔर पहली बार चुनावी मैदान में उतर गए.

कटिहार: कटिहार संसदीय सीट पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने की उम्मीद है.चुनावी मैदान में अनुभव बनाम डेब्यूटेंट के बीच मुकाबला है.महागठबंधन की ओर से अनुभवी तारिक अनवर तो एनडीए के डेब्यूटेंट उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी मैदान में हैं. वहीं, एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर भी लोकसभा चुनाव में पदार्पण कर रहे हैं.इन तीन चेहरों के साथ कटिहार सीट पर मुकाबला अब त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.

तारिक अनवर
सीमांचल के कटिहार लोकसभा सीट पर अनुभवी प्रत्याशी का मुकाबला चुनावी मैदान में ओपनिंग करने वाले प्रत्याशियों के बीच है.महागठबंधन के उम्मीदवार तारिकअनवर कांग्रेस के टिकट पर लगातार 12वीं बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें इन्हें 5 बार जीत मिली और 6 बार हार का सामना भी करना पड़ा.

दुलाल चंद गोस्वामी
दूसरी ओर कटिहार सीट बीजेपी कीपरंपरागत सीट मानी जाती थी, लेकिन इस बार यह सीट जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी के हिस्से में गई. जो पहली बार लोकसभा चुनाव में ओपनिंग करेंगे.हालांकि इससे पहलेएनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी दो बार विधानसभा केसदस्य भी रह चुके हैं.1995 में बीजेपी केटिकट पर तो वहीं 2010 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कटिहार के बलरामपुर विधानसभा के विधायक रह चुके हैं.

नामांकन के बाद बाहर आते दुलाल चंद गोस्वामी

मोहम्मद सकुर
दूसरे डेब्यूटेंट हैं एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर.दरअसल कटिहार केवर्तमान सीटिंग सांसद तारिक अनवर 2014 लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर ही चुनाव जीते थे, लेकिन एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का राफेल मुद्दे पर बीजेपी को समर्थन के बाद तारिक अनवर ने एनसीपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. इसके बाद एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक मोहम्मद सकुर ने कटिहार संसदीय सीट पर अपनीदावेदारी ठोक दीऔर पहली बार चुनावी मैदान में उतर गए.

Intro:कटिहार

कटिहार संसदीय सीट पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने की उम्मीद है। चुनावी मैदान में अनुभव बनाम डेब्यूटेंट के बीच मुकाबला है। महागठबंधन की ओर से अनुभवी तारिक अनवर तो एनडीए के डेब्यूटेंट उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी है वहीं एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर भी लोकसभा चुनाव में पदार्पण कर रहे हैं। इन तीन चेहरों के साथ कटिहार सीट पर मुकाबला अब त्रिकोणीय होने की उम्मीद है।


Body:सीमांचल के कटिहार लोकसभा सीट पर अनुभवी प्रत्याशी का मुकाबला चुनावी मैदान में ओपनिंग करने वाले प्रत्याशियों के बीच है। महागठबंधन के उम्मीदवार तारिक़ अनवर कांग्रेस के टिकट पर लगातार 12 वीं बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें इन्हें 5 बार जीत मिली और 6 बार हार का सामना भी करना पड़ा।

दूसरी और कटिहार सीट बीजेपी के परंपरागत सीट मानी जाती थी लेकिन इस बार यह सीट जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी के हिस्से में गई जो पहली बार लोकसभा चुनाव में ओपन करेंगे। हालांकि इससे पूर्व एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी दो बार विधान सभा का सदस्य भी रह चुके हैं। 1995 में बीजेपी की टिकट पर तो 2010 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कटिहार के बलरामपुर विधानसभा के विधायक रह चुके हैं।


Conclusion:दूसरे डेब्यूटेंट हैं एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद सकुर। दरअसल कटिहार का वर्तमान सीटिंग सांसद तारिक अनवर 2014 लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर ही चुनाव जीते थे लेकिन एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का राफेल मुद्दे पर बीजेपी को समर्थन के बाद तारिक अनवर ने एनसीपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिए। इसके बाद एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक मोहम्मद सकुर ने कटिहार संसदीय सीट पर अपना दावेदारी ठोक दिया और पहली बार चुनावी मैदान में उतर गए।

कटिहार संसदीय सीट पर इन तीन चेहरों के मैदान में उतरने के साथ ही मुकाबला अब त्रिकोणीय होने की उम्मीद है। एनसीपी उम्मीदवार मोहम्मद सकुर ने इस चुनाव को और भी रोचक बना दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.