धनबाद/कटिहार: सुदामडीह थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को तीन युवकों द्वारा नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर बिहार ले जाया रहा था. इस दौरान टाइगर पुलिस के जवानों की नजर आरोपी पर पड़ी, जिसके बाद आरोपियों को पकड़कर जवानों ने स्थानीय थाना के हवाले किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि एक कार में सवार तीन युवक एक नाबालिग लड़की को जबरन कार में बिठा रहे थे. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र में टाइगर पुलिस के जवानों ने देखा, जिसके बाद फोरन ही कार्रवाई की गई. टाइगर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि लड़की सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहनेवाली है और तीनों युवक बिहार के रहने वाले हैं. इस पर टाइगर जवानों को आशंका हुई और सभी को सुदामडीह थाना की पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें:श्रावणी मेले के आयोजन की मांग पर बोले AJSU विधायक, सरकार के निर्देशों का पालन करें लोग
नौकरी का झांसा देकर किया जा रहा था अपहरण
लड़की से पूछताछ के बाद सुदामडीह पुलिस ने उसके परिजनों को थाना बुलाया. परिजनों का कहना है कि नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर युवक अपने साथ ले जा रहे थे.परिजनों ने कहा कि एक बड़ा गिरोह इसमें काम कर रहा है. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़की को बहला फुसलाकर झरिया बुलाया गया था. जहां से अपरहण कर उसे बिहार ले जाया जा रहा था लेकिन सदर थाना क्षेत्र के टाइगर पुलिस के जवानों के द्वारा पकड़ लिया गया है. लड़की के परिजनों से पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि ये लोग नौकरी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे. लड़की का किसी रवि नाम के लड़के से मोबाइल के जरिए बातचीत होती थी. रवि ने नौकरी दिलाने की बात कही थी, जिसके बाद तीनों युवक उसे लेने के लिए धनबाद पहुंचे थे, लेकिन रवि खुद मौजूद नहीं था.
पुलिस ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर ने बताया कि रवि ने ही तीनों युवकों को कार से लड़की का अपहरण करने के लिए भेजा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों युवकों का नाम कारू मंडल, चंदन कुमार और संतोष कुमार है. तीनों बिहार के कटिहार जिले के रहनेवाले हैं.