ETV Bharat / state

कटिहार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 20 पशु बरामद - मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

जिले में पशु तस्करी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन पुलिस जिंदा पशुओं के साथ ट्रक भी जब्त कर रही है. ताजा मामला सहायक थाना क्षेत्र के बालूपुल इलाके का है, जहां 20 जिन्दा पशुओं को बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कटिहार
मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:18 AM IST

कटिहार: जिले की पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. जहां तस्करी कर बंगाल ले जाये जा रहे 20 पशुओं को पुलिस ने बरामद किया हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, बरामदगी के बाद सभी जानवरों को गौशाला में रखा गया है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के बालूपुल इलाके का है. जहां पुलिस ने दो पिकअप वैन पर लदे बीस मवेशियों को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: 8 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का होगा रोमांचक सफर

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
''कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दिनों कोहरे का फायदा उठाकर इलाके में मवेशी तस्कर सक्रिय हैं. जो स्थानीय पशु बाजारों से औने-पौने कीमतों में खरीद इसे पश्चिम बंगाल के पशु बाजारों में बेच डालते हैं. जहां से सभी बेजुबानों को चोरी-छिपे बांग्लादेश भेजा जाता हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए मवेशी तस्करों के धड़-पकड़ की योजना बनायी और आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी दौरान दो पिकअप वैन पर सवार करीब 20 पशुओं को बरामद किया गया. सभी बछड़े एक ही नस्ल हैं''. अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ

आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

कटिहार: जिले की पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. जहां तस्करी कर बंगाल ले जाये जा रहे 20 पशुओं को पुलिस ने बरामद किया हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, बरामदगी के बाद सभी जानवरों को गौशाला में रखा गया है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के बालूपुल इलाके का है. जहां पुलिस ने दो पिकअप वैन पर लदे बीस मवेशियों को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: 8 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का होगा रोमांचक सफर

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
''कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दिनों कोहरे का फायदा उठाकर इलाके में मवेशी तस्कर सक्रिय हैं. जो स्थानीय पशु बाजारों से औने-पौने कीमतों में खरीद इसे पश्चिम बंगाल के पशु बाजारों में बेच डालते हैं. जहां से सभी बेजुबानों को चोरी-छिपे बांग्लादेश भेजा जाता हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए मवेशी तस्करों के धड़-पकड़ की योजना बनायी और आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी दौरान दो पिकअप वैन पर सवार करीब 20 पशुओं को बरामद किया गया. सभी बछड़े एक ही नस्ल हैं''. अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ

आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.