कटिहारः बिहार के कटिहार में छठ पूजा के दौरान हादसे (Accident In Katihar) से कोहराम मच गया जब अर्घ्य दान के बाद स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी. किशोर को डूबते देख आनन फानन में लोगों ने किशोर के शव को बाहर निकाला. लेकिन तब तक किशोर की मौत हो गई थी. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया हैं
यह भी पढ़ेंः सहरसा में छठ घाट में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों में मचा कोहरामः दरअसल घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती की है. बताया जाता हैं कि किशोर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्यदान के बाद घाट पर स्नान कर रहा था. इसी दौरान पीड़ित अनियंत्रित होकर गहरे पानी मे चला गया. जिससे पीड़ित की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया
'' अर्घ्य दान के बाद स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.'' रूपक रंजन सिंह, थानाध्यक्ष, कोढ़ा