कटिहारः काग्रेंस नेता और सांसद तारिक अनवर ने पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर हमला बोला है.उन्होंने कहा किपारा मिलिट्री के अधिकारी ने जवानों को हवाई मार्ग से ले जाने की अपील की थी लेकिन इसको ठुकरा दिया गया.सरकार ने अनदेखी की वजह से हीइतनी बड़ी घटना घट गई.
तारिक अनवर ने कहा 2014 के बाद से कश्मीर में जवानों के शहीद होने की संख्या, आहत होने की संख्या और आतंकवादी हमले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.सांसद ने बताया प्रधानमंत्री ने सभी पार्टियों को आश्वासन दिया है इस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी, अगर ऐसा होता है तो वह इस लड़ाई में उनके साथ होंगे.
सासंद तारिक अनवर ने कहा किसर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद आतंकवादी लगातार नापाक और ऐसी कायराना हरकत किए जा रहे हैं.इससे जाहिर होता है कि हम अंतर्राष्ट्रीय तौर पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने में असफल रहे. नतीजतनपाकिस्तान बार-बार ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहा है.