कटिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव की बेल रद्द होने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने राजद सुप्रीमो की बेल याचिका रद्द कर दी. लेकिन, अगर लालू जेल से बाहर आ भी जाते तो महागठबंधन सत्ता में नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी लालू यादव जेल से बाहर थे. लेकिन, उनके बाहर रहने का कोई फायदा नहीं हुआ था. ठीक उसी तरह अगर इस बार भी वह जेल से बाहर आ जाते हैं तो भी असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि बिहार में एनडीए की लहर है. महागठबंधन को इससे कोई फायदा नहीं होगा.
दावा किया कि एनडीए ही जीतेगा
उपमुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि लालू ने साल 2014 में धुआंधार प्रचार किया था. फिर भी उन्हें 4 सीटों पर ही जीत मिली थी. राजद बेवजह यह बात फैला रहा है कि एनडीए सरकार ने लालू को जेल में डाला है.