कटिहार : पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे में 2600 अभ्यर्थियों के सिलेक्शन के बाबजुद दो साल से जॉइनिंग नहीं मिलने का मामला धीरे - धीरे तुल पकड़ने लगा है. छात्र अपनी नियुक्ति को लेकर गोलबन्द होने लगे हैं. अभ्यर्थियों ने अपनी मांग को लेकर प्रर्दशन किया और रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका.
अब तक नहीं मिला जॉइनिंग लेटर
छात्र नेताओं ने कहा कि यदि जल्द सभी अभ्यार्थियों को रेल में नियुक्ति नहीं दी गयी, तो आगामी 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उससे भी बात नहीं बनी, तो गुवाहाटी-नई दिल्ली रेलखण्ड का रेल ट्रैक जाम कर दिया जायेगा. दरअसल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में ग्रुप डी के लिये करीब 2600 लड़कों का रिटेन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद सिलेक्शन हो गया था. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी इन्हें अब तक जॉइनिंग लेटर नहीं मिल पाया है. जिसकी वजह से यह लोग अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर आये हैं.
क्या कहते हैं छात्र नेता
छात्र नेता समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि इस सिलेक्शन प्रक्रिया में बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे हिन्दी भाषी इलाके के लोगों का चयन हुआ है. एनएफ के लोग हिंदी भाषियों को पसंद नहीं करते. जिसकी वजह से उन्होंने एक मुकदमा कोर्ट में कर दिया और इसी वजह से पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को ही एनएफ रेलवे के अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. वहीं छात्र नेता अंकित सिंह ने बताया कि वह सभी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर एक बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. जिसका आगाज हो चुका हैं.