कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में अवैध शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर 1,188 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. देर रात हुए इस कार्रवाई में एक्साइज डिपार्टमेंट ने इस मामले में स्कॉर्पियो भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः माधोपुर गांव में खेत से 152 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार
आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक स्कोर्पियों बरामद
दरअसल, पूरा मामला जिले के तेलता ओपी क्षेत्र का है, जहां उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. बताया जाता है कि एक्साइज डिपार्टमेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के टुन्नी दिग्घी इलाके से स्कॉर्पियो पर अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पूर्णिया ले जाने की योजना है.
सूचना के आधार पर आनन-फानन में उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम को तत्काल कटिहार- बंगाल की सीमा पर पहुंचकर, बालूगंज इलाके में छापेमारी की गयी. जिस दौरान एक स्कॉर्पियो से 39 कार्टन में लदे करीब 1,188 बोतल अवैध विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया. एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने केशव कुमार झा ने बताया कि बरामद अवैध विदेशी शराब की खेप में 210.60 लीटर विदेशी शराब और 180 लीटर बीयर है.
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू
उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी सुबोध कुमार साह को भी गिरफ्तार किया गया है. और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.