कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर और जिम को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, डीएम के आदेश को दरकिनार कर शुक्रवार को शहर के लगभग सभी मल्टीप्लेक्स और शॅपिंग मॉल खुले रहे. स्थानीय लोगों की सूचना पर जिला प्रशासन ने घूम-घूमकर सभी शॉपिंग मॉल को बंद करवाया गया. मौके पर एसडीएम ने जिले के मॉल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि मॉल खुले होने की सूचना पर कार्रवाई की जाएगी.
शॉपिंग मॉल को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश
गौरतलब है कि गुरुवार को ही जिलाधिकारी ने आदेश पत्र जारी कर जिले के सभी शॉपिंग मॉल, स्पॉ और मल्टीप्लेक्सों को बंद करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी शहर में कई मॉल खुले रहे. वहीं, मौके पर मॉल संचालकों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी शॉपिंग मॉल, स्पा और जिम को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया गया है.
'कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध'
सदर एसडीएम ने आगे बताया कि आज शहर के सभी शॉपिंग मॉल संचालकों को नोटिस दिया गया है. साथ ही चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि शॉपिंग मॉल खुलने की सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इससे बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.