ETV Bharat / state

कटिहार: फसल काटने को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 7 लोग घायल - कटिहार में मारपीट में सात लोग घायल

कटिहार में सोमवार को फसल काटने को लेकर हुए विवाद में सात लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

katihar
katihar
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:57 PM IST

कटिहार: जिले में भूमि विवाद में हुई मारपीट में सात लोग जख्मी हो गए. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिये कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के बताया कि सभी की हालत अब ठीक है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

फसल काटने को लेकर विवाद
घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला विशनपुर की है, जहां भूमि विवाद में हुई मारपीट में सात लोग जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मक्के का फसल काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ. एक पक्ष जैसे ही खेत में मक्का काटने पहुंचा, तो दूसरा पक्ष जमीन को अपना बता कर फसल काटने से मना करने लगा. इसी को लेकर मारपीट शुरू हो गई.

katihar
जानकारी देतीं परिजन

जांच में जुटी पुलिस
आनन - फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोढ़ा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित विष्णु कुमार सिंह ने बताया कि जमीन उसके हिस्से की है और जैसे ही वह सभी फसल काटने पहुंचे, तो दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया.

कटिहार सिविल हॉस्पिटल के डॉ.ए.के.ठाकुर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जरूरी दवाइयां दी गई है और सभी खतरे से बाहर हैं. इस मामले में कोढ़ा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कटिहार: जिले में भूमि विवाद में हुई मारपीट में सात लोग जख्मी हो गए. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिये कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के बताया कि सभी की हालत अब ठीक है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

फसल काटने को लेकर विवाद
घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला विशनपुर की है, जहां भूमि विवाद में हुई मारपीट में सात लोग जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मक्के का फसल काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ. एक पक्ष जैसे ही खेत में मक्का काटने पहुंचा, तो दूसरा पक्ष जमीन को अपना बता कर फसल काटने से मना करने लगा. इसी को लेकर मारपीट शुरू हो गई.

katihar
जानकारी देतीं परिजन

जांच में जुटी पुलिस
आनन - फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोढ़ा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित विष्णु कुमार सिंह ने बताया कि जमीन उसके हिस्से की है और जैसे ही वह सभी फसल काटने पहुंचे, तो दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया.

कटिहार सिविल हॉस्पिटल के डॉ.ए.के.ठाकुर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जरूरी दवाइयां दी गई है और सभी खतरे से बाहर हैं. इस मामले में कोढ़ा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.