कटिहार: बिहार के कटिहार-बरौनी रेलखंड आम्रपाली एक्सप्रेस पार्सल ब्रेक भान चोरी (Amrapali Express parcel brake theft case in katihar) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के कुछ सामान को भी बरामद किया गया. वहीं दोनों गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर नवगछिया आरपीएफ ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया पिपरा में छापेमारी अभियान चलाया. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों का नाम गुप्त रखा गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO VIRAL: 'हाथ मत छोड़ना.. मर जाऊंगा', मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाया, फिर जमकर की पिटाई
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: कटिहार-बरौनी रेलखंड पर गुरुवार की रात लालपुल आउटर सिग्नल के समीप आम्रपाली एक्सप्रेस के पार्सल ब्रेक भान को तोड़कर चोरों ने लाखों के माल उडड़ा लिए थे. जिसके बाद रेल रेल महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद आनन-फानन में नवगछिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा घटनास्थल की सघन जांच की गई. जिसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ कर वारदात से जुड़े तार खंगालने की कोशिश की. जिसे बाद आरपीएफ ने घटनास्थल के पास रहने वाले एक आरोपी को धर दबोचा.
पहले आरोपी की निशानदेही पर दूसरे को पकड़ा: बताया जाता हैं कि नवगछिया आरपीएफ (Navgachhiya RPF) ने दबोचे गए पहले आरोपी की निशानदेही पर सहायक थाना क्षेत्र के पीएण्डटी कॉलोनी चौक के पास सहायक थाना पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाया. जहां से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से चोरी किए गए कुछ सामान भी बरामद हुए. जिसके बाद नों आरोपियों की निशानदेही पर नवगछिया आरपीएफ ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया पिपरा में भी छापेमारी अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें- VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'