कटिहार: देश में पिछले कुछ महीने से पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- अपनों से घिर गई सरकार: सवालों की फेका-फेकी पर सत्ता पक्ष ने घेरा तो अध्यक्ष ने निकाला 'रास्ता'
महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल
सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के द्वारा कटिहार समाहरणालय के समक्ष महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है. धरना प्रदर्शन में सैकड़ों राजद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर युवा RJD ने दिया धरना, आंदोलन की दी चेतावनी
'भारत में जबरदस्ती की महंगाई'
मौके पर मौजूद बरारी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व राजद विधायक नीरज कुमार यादव ने बताया कि भारत में जबरदस्ती की महंगाई है. यह बनावटी और कृत्रिम महंगाई है. आज पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भारत से भी कम कीमत पर पेट्रोलियम पदार्थ उपलब्ध हैं. सरकार लोगों के जेब से पैसा खींचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. सरकार के दिन लद चुके हैं. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर 23 मार्च को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ने महिलाओं में बेरोजगारी दर बढ़ाई : रिपोर्ट
राजद युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
राजद युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर युवा राजद धरना प्रदर्शन कर रही हैं. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिन पूरे चुके हैं. उनसे बिहार संभलने वाला नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री जी अब इस्तीफा दे दें.