कटिहार: बिहार के कटिहार में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बरारी के रहने वाले राजद नेता नारायण मंडल (RJD Leader Narayan Mandal) के रूप में हुई है. घटना कटिहार जंक्शन की है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है.
ये भी पढ़ें-फतुहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, स्कूल से पोता-पोती को लेकर लौट रही थी दादी
ट्रेन से कटकर राजद नेता की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजद नेता नारायण मंडल बीते शाम कटिहार शहर से अपने किसी कार्य को निपटा कर घर वापसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आए. इसी दौरान प्लेटॉर्म नंबर एक पर ट्रेन पकड़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चले गये. जहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी रेल पुलिस: घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने राजद नेता नारायण मंडल के असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति के लिए दुआ की है. इधर, घटना को लेकर कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश (Katihar Rail SHO Jyotiprakash) ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP