ETV Bharat / state

दुनिया की कोई भी ताकत भारत के एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता- राजनाथ सिंह

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:26 PM IST

चुनाव प्रचार के लिए कटिहार पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि रक्षा मंत्री होने के नाते यकीन दिलाता हूं कि कोई भी भारत के एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है.

M
M

कटिहारः तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कटिहार पहुंचे. जिले के कोढा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया और स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी कविता पासवान के पक्ष में लोगों से वोट का अपील की. राजनाथ सिंह अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर हमलावर दिखे.

"विकास के नाम पर वोट मांगने आया हूं. नजरें चुराकर नहीं बल्कि नजर में नजर मिलाकर वोट मांगने आया हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 15 साल में नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में विकास हुआ है और उसके पहले 15 साल की सरकार की स्थिति आपने देखा है. बिहार ही नहीं भारत का कोई भी व्यक्ति नीतीश कुमार पर उंगली उठा कर नहीं कह सकता कि नीतीश कुमार के दामन पर भ्रष्टाचार का आरोप है. नीतीश कुमार ने कम से कम चारा तो नहीं खाया, जेल तो नहीं गए. एनडीए की सरकार में आज बिहार में 24 घंटे बिजली है. हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए. 11 मेडिकल कॉलेज खुले और भी मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं." - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

गिनाई सरकार की उपलब्धियां
राजनाथ ने आगे कहा, 'बीजेपी अपने चुनावी एजेंडे में कहा करती थी कि अगर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी तो कश्मीर से 370 हटाएंगे और जैसे ही एनडीए को पूरा बहुमत मिला तो कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया गया. देश की रक्षा मंत्री होने के नाते यकीन दिलाता हूं कि कोई भी भारत के एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है. हमने राम मंदिर बनाने का ऐलान किया था और वह सपना भी आज पूरा हो चुका है.'

देखें वीडियो

10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि कटिहार में तीसरे चरण में मतदान होगा. इसके लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. वहीं, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

कटिहारः तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कटिहार पहुंचे. जिले के कोढा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया और स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी कविता पासवान के पक्ष में लोगों से वोट का अपील की. राजनाथ सिंह अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर हमलावर दिखे.

"विकास के नाम पर वोट मांगने आया हूं. नजरें चुराकर नहीं बल्कि नजर में नजर मिलाकर वोट मांगने आया हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 15 साल में नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में विकास हुआ है और उसके पहले 15 साल की सरकार की स्थिति आपने देखा है. बिहार ही नहीं भारत का कोई भी व्यक्ति नीतीश कुमार पर उंगली उठा कर नहीं कह सकता कि नीतीश कुमार के दामन पर भ्रष्टाचार का आरोप है. नीतीश कुमार ने कम से कम चारा तो नहीं खाया, जेल तो नहीं गए. एनडीए की सरकार में आज बिहार में 24 घंटे बिजली है. हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए. 11 मेडिकल कॉलेज खुले और भी मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं." - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

गिनाई सरकार की उपलब्धियां
राजनाथ ने आगे कहा, 'बीजेपी अपने चुनावी एजेंडे में कहा करती थी कि अगर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी तो कश्मीर से 370 हटाएंगे और जैसे ही एनडीए को पूरा बहुमत मिला तो कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया गया. देश की रक्षा मंत्री होने के नाते यकीन दिलाता हूं कि कोई भी भारत के एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है. हमने राम मंदिर बनाने का ऐलान किया था और वह सपना भी आज पूरा हो चुका है.'

देखें वीडियो

10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि कटिहार में तीसरे चरण में मतदान होगा. इसके लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. वहीं, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.