कटिहार/मोतिहारी: प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है. कई जिलों में बदरा जमकर बरसा. कटिहार में बुधवार शाम तेज आंधी के बाद बारिश और ओलावृष्टी हुई. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश के आसार जता दिए थे.
कटिहार के नगर थाना के शहीद चौक पर शाम से ही मूसलाधार बारिश हुई. इसकी वजह से गर्मी से राहत भी है तो इसका असर जनजीवन और आम, लीची की फसलों पर भी पड़ा. बारिश से पहले चले आंधी से इन फसलों का काफी नुकसान हुआ. वहीं, तेज बारिश के बाद कई जगहों पर बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप्प नजर आई.
मोतिहारी में भी बरसा मेघा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मोतिहारी में बुधवार शाम अचानक तेज हवाऐं चलने लगी. धूल भरी हवाओं से कुछ समय तक अफरा-तफरी मच गई थी. लेकिन उसके बाद ही यहां झमाझम बारिश होने लगी. इससे लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली. शहर के कई इलाकों के साथ ही कई प्रखंडों में भी तेज बारिश हुई.
यहां भी मौसमी फसलों को नुकसान
तेज बारिश और आंधी से आम और लीची के फलों को काफी नुकसान हुआ है. जिले में तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए, तो कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से बिजली बाधित है.