कटिहारः एनपीआर, एनआरसी और सीएए को लेकर बुधवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसी कड़ी में कटिहार में भी इसका असर देखने को मिला. विभिन्न संगठनों के लोगों ने इस कानून के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, इसके साथ ही लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
'लोगों को गुमराह करने की कोशिश'
मौके पर मौजूद भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बताया कि केंद्र सरकार देश की मुख्य समस्याओं पर चर्चा नहीं करती है. इसकी जगह सरकार ऐसे संविधान विरोधी कानून लाकर लोगों को गुमराह और तोड़ने की कोशिश कर रही है.
'जारी रहेगा प्रदर्शन'
वहीं, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए संविधान विरोधी नागरिकता कानून को वापस लेने के लिए लोग सड़क पर उतरे हैं. अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो प्रदर्शन जारी रहेगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भारत बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई थी. प्रदर्शनकारी ने कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. जिसे पुलिस बल की मदद से हटा दिया गया.