ETV Bharat / state

कटिहारः भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग, जमकर की नारेबाजी - भाकपा माले के विधायक महबूब आलम

भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बताया कि केंद्र सरकार देश की मुख्य समस्याओं पर चर्चा नहीं करती है. इसकी जगह सरकार ऐसे संविधान विरोधी कानून लाकर लोगों को गुमराह और तोड़ने की कोशिश कर रही है.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 3:21 PM IST

कटिहारः एनपीआर, एनआरसी और सीएए को लेकर बुधवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसी कड़ी में कटिहार में भी इसका असर देखने को मिला. विभिन्न संगठनों के लोगों ने इस कानून के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, इसके साथ ही लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

'लोगों को गुमराह करने की कोशिश'
मौके पर मौजूद भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बताया कि केंद्र सरकार देश की मुख्य समस्याओं पर चर्चा नहीं करती है. इसकी जगह सरकार ऐसे संविधान विरोधी कानून लाकर लोगों को गुमराह और तोड़ने की कोशिश कर रही है.

katihar
मौके पर मौजूद पुलिस

'जारी रहेगा प्रदर्शन'
वहीं, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए संविधान विरोधी नागरिकता कानून को वापस लेने के लिए लोग सड़क पर उतरे हैं. अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भारत बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई थी. प्रदर्शनकारी ने कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. जिसे पुलिस बल की मदद से हटा दिया गया.

कटिहारः एनपीआर, एनआरसी और सीएए को लेकर बुधवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसी कड़ी में कटिहार में भी इसका असर देखने को मिला. विभिन्न संगठनों के लोगों ने इस कानून के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, इसके साथ ही लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

'लोगों को गुमराह करने की कोशिश'
मौके पर मौजूद भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बताया कि केंद्र सरकार देश की मुख्य समस्याओं पर चर्चा नहीं करती है. इसकी जगह सरकार ऐसे संविधान विरोधी कानून लाकर लोगों को गुमराह और तोड़ने की कोशिश कर रही है.

katihar
मौके पर मौजूद पुलिस

'जारी रहेगा प्रदर्शन'
वहीं, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए संविधान विरोधी नागरिकता कानून को वापस लेने के लिए लोग सड़क पर उतरे हैं. अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भारत बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई थी. प्रदर्शनकारी ने कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. जिसे पुलिस बल की मदद से हटा दिया गया.

Intro:कटिहार

एनपीआर, एनआरसी और सीएए को लेकर आज विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद का आह्वान, कटिहार जिले में भी दिखा बंद का असर, विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतर कर किए सड़क जाम, लोगों ने सरकार से संविधान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की।


Body:ANCHOR_विभिन्न संगठनों के द्वारा आज एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया था कटिहार जिले में भी भारत बंद का असर देखने को मिला और सुबह से ही लोग सड़कों पर उतर कर बंदी को सफल बनाने में जुट गए थे। बंदी को सफल बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी सड़क पर उतर कर सरकार विरोधी नारे लगाए।

V.O1_ बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन जारी है और इसी को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया गया था। कटिहार में भी इस बंदी को लेकर लोग सड़कों पर उतरे और पूरे शहर के दुकानों को बंद कराया। बंदी के समर्थन में बलरामपुर से भाकपा माले विधायक महबूब आलम भी सड़क पर उतरकर सरकार से काले कानून को वापस लेने की मांग की है।

BYTE1_बंदी के समर्थन में आए जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए संविधान विरोधी नागरिकता कानून को वापस लेने के लिए लोग सड़क पर उतरे हैं अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो जन अधिकार पार्टी ऐसे हीं प्रदर्शन करते रहेगी।

BYTE2_ मौके पर मौजूद भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने बताया केंद्र सरकार भारत के अंदर मौजूद मूल्य समस्याओं पर चर्चा नहीं करते बल्कि ऐसे संविधान विरोधी कानून लाकर लोगों को गुमराह तथा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया अगर नरेंद्र मोदी इस कानून को वापस नहीं लेती है तो उनको कॉलर पकड़कर गद्दी से हटा दिया जाएगा।


Conclusion:भारत बंद को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, हर चौक चौराहे पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है। प्रदर्शनकारी कटिहार पूर्णिया मुख्य सड़क को जाम किए हुए थे लेकिन पुलिस बलों के सहयोग से जाम को हटा दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.