ETV Bharat / state

Katihar News: JDU सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी के सामने लगे 'मुर्दाबाद' के नारे, इस बात से नाराज थे ग्रामीण

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 9:35 PM IST

कटिहार में जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी को विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. आरोप है कि जब पीड़ित परिवार ने सांसद को फोन किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया, बाद में मोबाइल को स्वीच ऑफ कर दिया.

जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी
जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी
कटिहार में दुलाल चंद्र गोस्वामी का विरोध

कटिहार: बिहार के कटिहार में वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत के बाद जब स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र का है. जहां आकाशीय बिजली से मौत का शिकार हुए किसान पंकज भगत की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार को जेडीयू सांसद सांत्वना देने पहुंचे थे. लोगों के गुस्से का आलम ये था कि कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था.

ये भी पढ़ें: मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले MP दुलाल चन्द्र गोस्वामी, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

क्यों सांसद से नाराज हैं लोग?: दरअसल, सोमवार को जब पीड़ित किसान की सदर अस्पताल में मौत हुई तो शाम के छह बज चुके थे. लिहाजा नियमानुसार सदर अस्पताल में उस दिन पोस्टमार्टम नहीं हो सकता था. लोगों का कहना है कि यदि संबंधित जिले के डीएम की अनुमति मिली तो शाम पांच बजे के बाद भी विशेष परिस्थितियों में पोस्टमार्टम कराया जा सकता था. मदद के लिए मृतक के परिजनों ने सांसद को फोन किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया.

दुलाल चंद्र गोस्वामी मुर्दाबाद के नारे लगे: जैसे ही सांसद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गए. सांसद लगातार अपनी ओर से सफाई देते रहे लेकिन लोग उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं हुए. वहां मौजूद कई लोगों ने उनके सामने ही 'दुलाल चंद्र गोस्वामी मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. सांसद उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो लोग चुनाव में अंजाम भगुतने की बात कहकर चले गए.

"मृतक किसान के परिजन विशेष अनुमति के लिये सांसद जी को मोबाइल पर फोन कर रहे थे लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में फोन को बंद कर दिया. जब उस दिन मदद नहीं किए तो आज क्यों आए हैं. अपनी छवि चमकाना चाहते हैं"- स्थानीय ग्रामीण

विरोध पर सांसद ने क्या कहा?: हालांकि जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो तुरंत उन्होंने डीएम को कहकर इसकी अनुमति दिलाई. जो लोग विरोध कर रहे हैं, लगता है कि वो लोग किसी पार्टी विशेष से जुड़े हैं और इस विषय पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. वह तो हमेशा जनहित के कार्यों में ही लगे होते हैं.

"जब हम अहमदाबाद से लौटे और सूचना मिली तो तुरंत डीएम को फोन किया. डीएम ने सीएस को कहकर पोस्टमोर्टम करवा दिया. अब यहां कुछ लोग मेरे खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. जो डेथ किया है, उसके परिवार से मिलने आए हैं. बहुत लोग खुशी में भी नारे लगाते हैं और दूसरे के दुख में भी नारे लगाते हैं"- दुलाल चंद्र गोस्वामी, सांसद, जेडीयू

कटिहार में दुलाल चंद्र गोस्वामी का विरोध

कटिहार: बिहार के कटिहार में वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत के बाद जब स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र का है. जहां आकाशीय बिजली से मौत का शिकार हुए किसान पंकज भगत की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार को जेडीयू सांसद सांत्वना देने पहुंचे थे. लोगों के गुस्से का आलम ये था कि कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था.

ये भी पढ़ें: मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले MP दुलाल चन्द्र गोस्वामी, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

क्यों सांसद से नाराज हैं लोग?: दरअसल, सोमवार को जब पीड़ित किसान की सदर अस्पताल में मौत हुई तो शाम के छह बज चुके थे. लिहाजा नियमानुसार सदर अस्पताल में उस दिन पोस्टमार्टम नहीं हो सकता था. लोगों का कहना है कि यदि संबंधित जिले के डीएम की अनुमति मिली तो शाम पांच बजे के बाद भी विशेष परिस्थितियों में पोस्टमार्टम कराया जा सकता था. मदद के लिए मृतक के परिजनों ने सांसद को फोन किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया.

दुलाल चंद्र गोस्वामी मुर्दाबाद के नारे लगे: जैसे ही सांसद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गए. सांसद लगातार अपनी ओर से सफाई देते रहे लेकिन लोग उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं हुए. वहां मौजूद कई लोगों ने उनके सामने ही 'दुलाल चंद्र गोस्वामी मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. सांसद उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो लोग चुनाव में अंजाम भगुतने की बात कहकर चले गए.

"मृतक किसान के परिजन विशेष अनुमति के लिये सांसद जी को मोबाइल पर फोन कर रहे थे लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में फोन को बंद कर दिया. जब उस दिन मदद नहीं किए तो आज क्यों आए हैं. अपनी छवि चमकाना चाहते हैं"- स्थानीय ग्रामीण

विरोध पर सांसद ने क्या कहा?: हालांकि जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो तुरंत उन्होंने डीएम को कहकर इसकी अनुमति दिलाई. जो लोग विरोध कर रहे हैं, लगता है कि वो लोग किसी पार्टी विशेष से जुड़े हैं और इस विषय पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. वह तो हमेशा जनहित के कार्यों में ही लगे होते हैं.

"जब हम अहमदाबाद से लौटे और सूचना मिली तो तुरंत डीएम को फोन किया. डीएम ने सीएस को कहकर पोस्टमोर्टम करवा दिया. अब यहां कुछ लोग मेरे खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. जो डेथ किया है, उसके परिवार से मिलने आए हैं. बहुत लोग खुशी में भी नारे लगाते हैं और दूसरे के दुख में भी नारे लगाते हैं"- दुलाल चंद्र गोस्वामी, सांसद, जेडीयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.