कटिहारः कटिहार में दो डीएसपी को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर पोस्टिंग दी गई है. दोनों डीएसपी प्रशिक्षु हैं. लिहाजा व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये बतौर थानाध्यक्ष के पद पर काम करेंगे.
प्राणपुर और पोठिया ओपी के थानाध्यक्ष बने
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक पटना के आदेश पर विपिन कुमार को प्राणपुर और अफाक अख्तर अंसारी को पोठिया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. दोनों पुलिस उपाधीक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये थाने में दर्ज कांडों का अनुसंधान करेंगे. इसका प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. साथ ही खतिहान और अपराध निर्देशिका लिखेंगे.
ये भी पढ़ें- बजट 2021: क्या बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलेगा कोई गिफ्ट? जानें एक्सपर्ट की राय
कई कार्यों की दी गई जिम्मेदारी
प्रत्येक माह में कम से कम चार रात्रि गश्ती, परेड की नियमित उपस्थिति और स्वतंत्र रूप से कम से कम दो छापेमारी का नेतृत्व करेंगे. एक ओपी, एक ग्रामीण थाना और एक अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण टिप्पणी समर्पित करने का आदेश दिया गया है. अग्रिम गश्ती तालिका के अनुसार गश्ती चेकिंग कार्य करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हवलदारी और चौकीदारी परेड में भाग लेंगे. भूमि विवाद, शिकायत पत्रों की नियम संगत गहन जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करना, जनता दरबार की प्रक्रिया को समझना जैसे कार्य दोनों प्रशिक्षु डीएसपी को करना होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल
वर्तमान एसएचओ को एडिशनल एसएचओ की जिम्मेदारी
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्राणपुर के वर्तमान थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, पोठिया ओपी के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को डीएसपी के थानाध्यक्ष रहते हुए अतिरिक्त थानाध्यक्ष का कार्य करने का निर्देश दिया गया है.