ETV Bharat / state

'लालू राज में अपराधी गन से जनता की हजामत बनाते थे, नीतीश राज में अधिकारी पेन से हजामत बना रहे हैं' - ईटीवी भारत न्यूज

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार ( Prashant Kishor On CM Nitish Kumar) पर हमला करते हुए कहा कि लालू के राज में अपराधी हजामत बनाते थे और नीतीश के राज में अधिकारी हजामत बना रहे हैं. साथ ही PK ने नीतीश के ABC के बयान पर भी बड़ा हमला किया है. पढ़ें.

Prashant Kishor On CM Nitish Kumar
Prashant Kishor On CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:27 PM IST

कटिहार: बिहार यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ( Political Staretgist Prasant Kishor ) ने सीएम नीतीश पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा है लालू के राज और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं है. जनता का हजामत दोनों में बन रहा है. पहले अपराधी हजामत बनाते थे और अब अधिकारी बनाते हैं. लालू के राज में अपराधी गन लगाकर लूटता था, नीतीश राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहा है.

पढ़ें- PK की भविष्यवाणी पर बोले नीतीश कुमार- 'उसे BJP का मदद करने का मन होगा, इसलिए बोलते रहता है'

'नीतीश अपने ज्ञान का प्रयोग बिहार के विकास के लिए करें': पीके ने कहा कि यदि मुझे एबीसी का ज्ञान नहीं है तो सीएम नीतीश को अपने विशिष्ट ज्ञान का उपयोग करना चाहिये और विकास करना चाहिए. सीएम नीतीश ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं है. उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? प्रशांत किशोर ने सीएम के इस बयान का जवाब दिया है.



बोले PK- 'CM नीतीश ने नहीं किया बिहार का विकास': चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज की यात्रा को लेकर पूरे बिहार के दौरे पर निकले हैं. इसी क्रम में प्रशांत किशोर कटिहार ( Katihar ) पहुंचे. जहां नगर भवन में जन सुराज कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार की आज जो दुर्दशा है, इसमें नीतीश को बेहतर काम करना चाहिए. बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. स्वास्थ्य विभाग भी बदहाल है. उन्हें दुरुस्त करना चाहिए.

" लालू राज में अपराधी जनता का हजामत बना रहा था. नीतीश राज में अधिकारी जनता की हजामत बना रहे हैं. मैं व्यक्तिगत टीका टिप्पणी नहीं करता लेकिन उन्हें खुद सूबे की दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए. मुझे कहते हैं एबीसी का ज्ञान नहीं है. लेकिन उनको तो ए से जेड तक सब पता है. बिहार का विकास करके क्यों नहीं दिखाते हैं?"- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

2025 को लेकर PK की भविष्यवाणी: बता दें कि PK अपनी जन सुराज अभियान के तहत मंगलवार को सीतामढ़ी पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि हाल के दिनों में बिहार में बदले राजनीतिक परिदृश्य का राष्ट्रव्यापी असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम राज्य तक सीमित रहेगा, लेकिन हर कोई प्रयास करने के लिए स्वतंत्र है. बिहार में वर्ष 2025 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में बदलाव देखने को मिलेगा. हमें नहीं पता कि कौन सी पार्टी या नेता किस तरफ रहेगा लेकिन, मौजूदा परिदृश्य नहीं रहेगा, इसमें बदलाव होगा.

सीएम नीतीश का बयान: पीके की भविष्यवाणी पर सीएम ने कहा था कि “उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? बिहार में क्या काम हुआ है. ये (प्रशांत किशोर) लोग को मालूम है कि अपना पब्लिसिटी कैसे करना है, स्टेटमेंट कैसे देना है. ये सबका एक्सपर्ट है. वही सब अंड-बंड बोलता रहता है. कोई मतलब है उसके बात का.


कटिहार: बिहार यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ( Political Staretgist Prasant Kishor ) ने सीएम नीतीश पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा है लालू के राज और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं है. जनता का हजामत दोनों में बन रहा है. पहले अपराधी हजामत बनाते थे और अब अधिकारी बनाते हैं. लालू के राज में अपराधी गन लगाकर लूटता था, नीतीश राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहा है.

पढ़ें- PK की भविष्यवाणी पर बोले नीतीश कुमार- 'उसे BJP का मदद करने का मन होगा, इसलिए बोलते रहता है'

'नीतीश अपने ज्ञान का प्रयोग बिहार के विकास के लिए करें': पीके ने कहा कि यदि मुझे एबीसी का ज्ञान नहीं है तो सीएम नीतीश को अपने विशिष्ट ज्ञान का उपयोग करना चाहिये और विकास करना चाहिए. सीएम नीतीश ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं है. उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? प्रशांत किशोर ने सीएम के इस बयान का जवाब दिया है.



बोले PK- 'CM नीतीश ने नहीं किया बिहार का विकास': चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज की यात्रा को लेकर पूरे बिहार के दौरे पर निकले हैं. इसी क्रम में प्रशांत किशोर कटिहार ( Katihar ) पहुंचे. जहां नगर भवन में जन सुराज कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार की आज जो दुर्दशा है, इसमें नीतीश को बेहतर काम करना चाहिए. बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. स्वास्थ्य विभाग भी बदहाल है. उन्हें दुरुस्त करना चाहिए.

" लालू राज में अपराधी जनता का हजामत बना रहा था. नीतीश राज में अधिकारी जनता की हजामत बना रहे हैं. मैं व्यक्तिगत टीका टिप्पणी नहीं करता लेकिन उन्हें खुद सूबे की दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए. मुझे कहते हैं एबीसी का ज्ञान नहीं है. लेकिन उनको तो ए से जेड तक सब पता है. बिहार का विकास करके क्यों नहीं दिखाते हैं?"- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

2025 को लेकर PK की भविष्यवाणी: बता दें कि PK अपनी जन सुराज अभियान के तहत मंगलवार को सीतामढ़ी पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि हाल के दिनों में बिहार में बदले राजनीतिक परिदृश्य का राष्ट्रव्यापी असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम राज्य तक सीमित रहेगा, लेकिन हर कोई प्रयास करने के लिए स्वतंत्र है. बिहार में वर्ष 2025 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में बदलाव देखने को मिलेगा. हमें नहीं पता कि कौन सी पार्टी या नेता किस तरफ रहेगा लेकिन, मौजूदा परिदृश्य नहीं रहेगा, इसमें बदलाव होगा.

सीएम नीतीश का बयान: पीके की भविष्यवाणी पर सीएम ने कहा था कि “उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? बिहार में क्या काम हुआ है. ये (प्रशांत किशोर) लोग को मालूम है कि अपना पब्लिसिटी कैसे करना है, स्टेटमेंट कैसे देना है. ये सबका एक्सपर्ट है. वही सब अंड-बंड बोलता रहता है. कोई मतलब है उसके बात का.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.