ETV Bharat / state

कटिहार गैंगवार केस : अब तक 4 शव बरामद, 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर - 3 bodies Recovered of Diyara Gangwar

कटिहार के दियारा गैंगवार (Diyara Gangwar in Katihar) में मारे गये तीन लोगों का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजनों ने मोहन ठाकुर गिरोह पर जबरन नजराना नहीं देने पर गोली मारने का आरोप लगाया है. अब तक चार की लाश बरामद हुई है.

दियारा गंगवार: कमालपुर दियारा से अपराधियों के गैंगवार में मरे तीन का शव बरामद
दियारा गंगवार: कमालपुर दियारा से अपराधियों के गैंगवार में मरे तीन का शव बरामद
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:34 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में कमालपुर दियारा इलाके में तीन शवों के मिलने से सनसनी फैल (3 bodies Recovered of Diyara Gangwar) गयी है. दरअसल जिले के दियारा इलाके में दो पक्षों के बीच गैंगवार (Gang war in katihar) में मारे गये तीन लोगों का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया है. तीनों शव अपराधियों के गैंगवार में मारे गये लोगों का हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी हैं. एक लाश पूर्व में बरामद हुई थी. अब तक चार लाश बरामद कर लिया गया है. गैंगवार में 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है.

ये भी पढ़ें: कटिहार में गैंगवार, कई राउंड फायरिंग, अब तक 1 शव बरामद


पानी में फूला हुआ था शव: मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के मोहनाचांदपुर इलाके के रहने वाले राहुल यादव पिता विधिचन्द्र यादव , सोनू यादव पिता मतेश्वर यादव और लालू यादव पिता रामलखन यादव के रूप में की गयी हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. शव पानी में फूला हुआ था.

वर्चस्व को लेकर दियारा में गरजी थी बंदूकेंः गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बकिया डहरा सुखाय दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोहों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें पांच - छह लोगों की मरने की खबर थी, लेकिन काफी तलाशी के बाद पुलिस ने अरविंद की लाश को बरामद किया था. जबकि बाकी की तलाश की जा रही थी. इस घटना के बाद मोहनाचांदपुर गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेः कटिहार: गश्त कर रही पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 22 राउंड चली गोली

कटिहार: बिहार के कटिहार में कमालपुर दियारा इलाके में तीन शवों के मिलने से सनसनी फैल (3 bodies Recovered of Diyara Gangwar) गयी है. दरअसल जिले के दियारा इलाके में दो पक्षों के बीच गैंगवार (Gang war in katihar) में मारे गये तीन लोगों का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया है. तीनों शव अपराधियों के गैंगवार में मारे गये लोगों का हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी हैं. एक लाश पूर्व में बरामद हुई थी. अब तक चार लाश बरामद कर लिया गया है. गैंगवार में 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है.

ये भी पढ़ें: कटिहार में गैंगवार, कई राउंड फायरिंग, अब तक 1 शव बरामद


पानी में फूला हुआ था शव: मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के मोहनाचांदपुर इलाके के रहने वाले राहुल यादव पिता विधिचन्द्र यादव , सोनू यादव पिता मतेश्वर यादव और लालू यादव पिता रामलखन यादव के रूप में की गयी हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. शव पानी में फूला हुआ था.

वर्चस्व को लेकर दियारा में गरजी थी बंदूकेंः गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बकिया डहरा सुखाय दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोहों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें पांच - छह लोगों की मरने की खबर थी, लेकिन काफी तलाशी के बाद पुलिस ने अरविंद की लाश को बरामद किया था. जबकि बाकी की तलाश की जा रही थी. इस घटना के बाद मोहनाचांदपुर गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेः कटिहार: गश्त कर रही पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 22 राउंड चली गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.