ETV Bharat / state

कटिहारः अवध-असम एक्सप्रेस से मणिपुरी गांजे की खेप बरामद - rail police

गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15610 अवध असम एक्सप्रेस से मादक द्रव्यों की बड़ी खेप जा रही थी. सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रेन कटिहार रेलवे जंक्शन पहुंची तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

18 किलो गांजा बरामद
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 3:18 PM IST

कटिहार: दूसरे चरण में होने वाले मतदान में तीन दिन रह गये हैं. ऐसे में पुलिस हर छोटी बड़ी अपराधिक घटना पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है. इस दौरान रेल पुलिस ने गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध-असम एक्सप्रेस से कटिहार रेलवे जंक्शन पर गांजे की खेप बरामद की है.

katihar
कटिहार जंक्शन पर तैनात थी पुलिस

पुलिस के मुताबिक कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15610 अवध असम एक्सप्रेस से मादक द्रव्यों की बड़ी खेप जा रही है. सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रेन कटिहार रेलवे जंक्शन पहुंची तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी. तफ्तीश के दौरान जनरल कोच में सीट के नीचे लावारिस हालत में बैग बरामद हुए. जिनमें से18 किलो गांजा बरामद हुआ.

अवध-असम एक्सप्रेस से बरामद किया गांजा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे ज्यादा किमत
पुलिस द्वारा बरामद गांजे की किस्म मणिपुरी है जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सबसे महंगा बताया जाता है. वहीं, कटिहार रेल पुलिस के विजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

कटिहार: दूसरे चरण में होने वाले मतदान में तीन दिन रह गये हैं. ऐसे में पुलिस हर छोटी बड़ी अपराधिक घटना पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है. इस दौरान रेल पुलिस ने गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध-असम एक्सप्रेस से कटिहार रेलवे जंक्शन पर गांजे की खेप बरामद की है.

katihar
कटिहार जंक्शन पर तैनात थी पुलिस

पुलिस के मुताबिक कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15610 अवध असम एक्सप्रेस से मादक द्रव्यों की बड़ी खेप जा रही है. सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रेन कटिहार रेलवे जंक्शन पहुंची तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी. तफ्तीश के दौरान जनरल कोच में सीट के नीचे लावारिस हालत में बैग बरामद हुए. जिनमें से18 किलो गांजा बरामद हुआ.

अवध-असम एक्सप्रेस से बरामद किया गांजा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे ज्यादा किमत
पुलिस द्वारा बरामद गांजे की किस्म मणिपुरी है जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सबसे महंगा बताया जाता है. वहीं, कटिहार रेल पुलिस के विजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Intro:..........कटिहार संसदीय सीट के लिये दूसरे चरण में होने वाले मतदान में तीन दिन शेष रह गये हैं वहीँ रेल पुलिस ने गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध - असम एक्सप्रेस से लावारिश हालातों में कटिहार रेलवे जंक्शन पर गाँजे की खेप बरामद की हैं । बरामद मणिपुरी गाँजा , जो की अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे महँगे गाँजे में शुमार होता हैं , की कीमत लाखों में बताये जा रहे हैं ........।


Body:सफेद कपड़ों में पैक इस सामान को बाहर से देखकर कोई नहीं कह सकता कि इसके अंदर किसी को मदहोश कर देने वाले मादक पदार्थ पैक हैं । दरअसल , कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15610 अवध असम एक्सप्रेस से मादक द्रव्यों की बड़ी खेप जा रही हैं । सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रेन कटिहार रेलवे जंक्शन पहुँची तो पुलिस ने जाँच शुरू कर दी । तफशीश के दौरान जेनरल कोच में सीट के नीचे लावारिश हालात में बैग बरामद हुए जिसे जाँच करने पर पैकटों में 18 किलो गाँजा बरामद हुआ । बरामद गाँजे की किस्म मणिपुरी है जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सबसे महँगा बताया जाता है ........।


Conclusion:कटिहार रेल पुलिस के विजय कुमार ने बताया कि घटना के बाबत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया हैं और गाँजे को जप्त कर लिया गया हैं .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.