कटिहार: जिले की पुलिस पदाधिकारियों ने दिन में हथियार के बल पर वाहनों से रंगदारी वसूल कर रहे बदमाशों को गिरफ्त में लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहीं दूसरी घटना में बदमाशों ने चन्द घंटे बाद देर रात दवा व्यवसायी से हथियार के बल पर सरेराह 2.28 लाख रुपये लूट लिये. यह वारदात उसी थाना क्षेत्र में हुई जिस थाना क्षेत्र में पुलिस में शातिर को गिरफ्त में लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पीठ थपथपाई थी. फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.
दवा व्यवसायी से 2.28 लाख लूट
दरअसल, पूरी घटना जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र की है. जहां देर रात हथियारबंद बदमाशों ने सरेराह दवा व्यवसायी से 2.28 लाख लूट लिये. बताया जाता है कि पुर्णिया के दवा व्यवसायी नवीन यादव का कर्मचारी जिले के कुर्सेला, फलका जैसे जगहों के फुटकर दुकानदार से पैसे कलेक्शन कर बाइक से पुर्णिया की ओर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने दवा कर्मचारी के बाइक को हाथ से रुकने का इशारा किया और फिर हथियार लहराते हुए रुपये से भरा बैग छीन लिया. रुपये से भरे उस बैग में कलेक्शन के 2.28 लाख रुपये थे. लूट की इस वारदात के बाद बदमाश कुर्सेला की ओर भाग निकले.
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस वारदात के बाद बदमाशों की धड़पकड़ के लिये जगह-जगह वाहन चेकिंग चला रही हैं और घटनास्थल के आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.