ETV Bharat / state

मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन चुस्त, लोगों से अपील- किसी भी गड़बड़ी पर पुलिस को दें सूचना - katihar news

मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में है. पहली बार जुलूस में मनचलों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल भी मौजूद होंगे.

प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:45 AM IST

कटिहार: जिले में मोहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है. जुलूस में उपद्रवियों पर नजर रखने को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. जिसमें स्थानीय पुलिस, नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में शांति और सौहार्द तरीके से जुलूस निकले इस बात पर चर्चा हुई. वहीं, सुरक्षा के मानकों पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

दरअसल, मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में है. पुलिस की विशेष निगरानी में जुलूस निकालने की तैयारी की जाएगी. जिसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहली बार जुलूस में मनचलों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल भी मौजूद होंगे. इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती होगी.

katihar
एसडीएम नीरज कुमार

ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी
कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि यह बैठक जुलूस में अमन और शांति लाने के लिए की गई. जुलूस में किसी प्रकार का कोई दंगा न हो इसके लिए सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है. इसके तहत 1500 के करीब लोगों के खिलाफ धारा 107 के अंतगर्त कार्रवाई की गई है. जबकि 500 से अधिक लोगों ने बॉण्ड डाउन किया है. उन्होंने कहा कि जुलूस में पुलिस की मौजूदगी के अलावा सादे लिवास में भी जगह-जगह पर लोग नजर बनाए रखेंगे. वहीं, इस बार ड्रोन कैमरे के जरिए बदमाशों पर निगरानी रखी जाएगी.

कटिहार से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुरक्षा चाक-चौबंद
इस मौके पर कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि करबला मैदान के समीप पुलिस की टीम तैनात रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दें. जिससे कोई भगदड़ न मच सके. वहीं, उन्होंने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी. कोई भी असमाजिक तत्व बख्शे नहीं जाएंगे.

कटिहार: जिले में मोहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है. जुलूस में उपद्रवियों पर नजर रखने को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. जिसमें स्थानीय पुलिस, नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में शांति और सौहार्द तरीके से जुलूस निकले इस बात पर चर्चा हुई. वहीं, सुरक्षा के मानकों पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

दरअसल, मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में है. पुलिस की विशेष निगरानी में जुलूस निकालने की तैयारी की जाएगी. जिसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहली बार जुलूस में मनचलों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल भी मौजूद होंगे. इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती होगी.

katihar
एसडीएम नीरज कुमार

ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी
कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि यह बैठक जुलूस में अमन और शांति लाने के लिए की गई. जुलूस में किसी प्रकार का कोई दंगा न हो इसके लिए सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है. इसके तहत 1500 के करीब लोगों के खिलाफ धारा 107 के अंतगर्त कार्रवाई की गई है. जबकि 500 से अधिक लोगों ने बॉण्ड डाउन किया है. उन्होंने कहा कि जुलूस में पुलिस की मौजूदगी के अलावा सादे लिवास में भी जगह-जगह पर लोग नजर बनाए रखेंगे. वहीं, इस बार ड्रोन कैमरे के जरिए बदमाशों पर निगरानी रखी जाएगी.

कटिहार से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुरक्षा चाक-चौबंद
इस मौके पर कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि करबला मैदान के समीप पुलिस की टीम तैनात रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दें. जिससे कोई भगदड़ न मच सके. वहीं, उन्होंने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी. कोई भी असमाजिक तत्व बख्शे नहीं जाएंगे.

Intro:......कटिहार में मुहर्रम को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी....। अमन के साथ त्यौहार मनाने को लेकर सौ स्थान सेलेक्ट.....। उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने के लिये तीसरी निगाहों से होगी निगहबानी....। डेढ़ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा - 107 के अंतर्गत कार्रवाई.....। पाँच सौ से अधिक लोगों ने किया बॉण्ड डाउन .....। पहली बार नयी व्यवस्था के तहत जुलूस पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरों से भी निगरानी , के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की भी होगी तैनाती ......।


Body:यह दृश्य कटिहार नगर थाने का हैं जहाँ मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया हैं । इस बैठक में जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगर निगम के अलावा कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । इस मौके पर जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि इस बैठक का मकसद मुहर्रम के दौरान अमन एवं शांति का हैं कि किस तरह शांति और सौहार्द्र वातावरण में त्यौहार मनाया जाये । उन्होंने बताया कि कटिहार जिला प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर पन्द्रह सौ से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 107 की कार्रवाई की हैं जबकि पाँच सौ से अधिक लोगों ने बॉण्ड डाउन किया हैं । उन्होंने बताया कि नगर में मुहर्रम मनाने को लेकर सौ स्थान चयनित किये गये हैं । सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया हैं । इसके अलावा सादे लिबास में भी जगह - जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी हैं । जगह - जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जबकि पहली बार नयी व्यवस्था के तहत जुलूस पर निगहबानी के लिये ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही हैं । उन्होंने बताया कि लोगों ने आश्वस्त किया हैं कि उपद्रवी तत्वों पर पूरी नजर रखी जाने के साथ हर मुमकिन मदद की जायेगी । उन्होंने बताया सोशल मीडिया , फेसबुक सहित अन्य संचार साधनों पर नजर के लिये अलग से टीम बनायी गयी हैं ....।


Conclusion:इस मौके पर कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि करबला मैदान के समीप पुलिस बल तैनात रहेगी । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें तथा रूट और तय समय का ही पालन करें .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.