ETV Bharat / state

कटिहारः पैर फिसलने से गड्ढे में गिरा शख्स, बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

सहायक थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. काम पर से लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:11 AM IST

कटिहारः जिले में मंगलवार को बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह शाम को काम पर से घर लौट रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और गड्ढे में जा गिरा. घटना सहायक थाना क्षेत्र की है.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 के महंत नगर निवासी 40 वर्षीय बबलू राय के रूप में हुई है. उसे गड्ढे में गिरता देख आसपास मौजूद लोग हल्ला करने लगे. जिससे वहां भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने गड्ढे में उतरकर उसकी खोजबीन की. काफी मशक्कत के बाद उसे अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया. स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बबलू महंत नगर में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. काम पर से लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया. घटना घर से कुछ ही दूरी पर हुई. मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को भी दी गई. उधर मृतक के आश्रितों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कटिहारः जिले में मंगलवार को बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह शाम को काम पर से घर लौट रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और गड्ढे में जा गिरा. घटना सहायक थाना क्षेत्र की है.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 के महंत नगर निवासी 40 वर्षीय बबलू राय के रूप में हुई है. उसे गड्ढे में गिरता देख आसपास मौजूद लोग हल्ला करने लगे. जिससे वहां भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने गड्ढे में उतरकर उसकी खोजबीन की. काफी मशक्कत के बाद उसे अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया. स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बबलू महंत नगर में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. काम पर से लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया. घटना घर से कुछ ही दूरी पर हुई. मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को भी दी गई. उधर मृतक के आश्रितों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.