ETV Bharat / state

अपराधियों की गोली से घायल युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - कटिहार की वारदात

​​​​​​​घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पानी टंकी चौक के पास विरोध प्रदर्शन करने लगे. नाराज परिजनों ने प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की. वहीं परिजनों को शांत करवाने के लिए सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

कटिहार में व्यापारी बेटे की मौत पर पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:24 PM IST

कटिहार: जिले में 20 अक्टूबर को एक व्यवसायी के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद युवक घायल हो गया था. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी सोमवार को मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

people protested against police
लोगों ने की आगजनी

अपराधियों के गोली का शिकार हुआ व्यवसायी का बेटा
दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामपाडा इलाके का है. जहां 20 अक्टूबर को एक व्यवसायी के बेटे को कुछ अपराधियों ने गोलियों से भुन दिया. जिसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि व्यवसायी का बेटा बीएड कॉलेज का छात्र था. जो 20 अक्टूबर को शाम को कहीं जा रहा था, जिसके बाद कुछ अपराधियों ने उसे घायल कर दिया. वहीं रविवार को जब परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई.

20 अक्टूबर को अपराधियों ने मारी थी युवक को गोली

आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पानी टंकी चौक के पास विरोध प्रदर्शन करने लगे. नाराज परिजनों ने प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की. वहीं परिजनों को शांत करवाने के लिए सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. हालांकि इस मामले में एक अपराधी नगर थाना में आत्मसमर्पण कर चुका है. वहीं तीन अपराधी अभी भी फरार हैं.

कटिहार: जिले में 20 अक्टूबर को एक व्यवसायी के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद युवक घायल हो गया था. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी सोमवार को मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

people protested against police
लोगों ने की आगजनी

अपराधियों के गोली का शिकार हुआ व्यवसायी का बेटा
दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामपाडा इलाके का है. जहां 20 अक्टूबर को एक व्यवसायी के बेटे को कुछ अपराधियों ने गोलियों से भुन दिया. जिसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि व्यवसायी का बेटा बीएड कॉलेज का छात्र था. जो 20 अक्टूबर को शाम को कहीं जा रहा था, जिसके बाद कुछ अपराधियों ने उसे घायल कर दिया. वहीं रविवार को जब परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई.

20 अक्टूबर को अपराधियों ने मारी थी युवक को गोली

आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पानी टंकी चौक के पास विरोध प्रदर्शन करने लगे. नाराज परिजनों ने प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की. वहीं परिजनों को शांत करवाने के लिए सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. हालांकि इस मामले में एक अपराधी नगर थाना में आत्मसमर्पण कर चुका है. वहीं तीन अपराधी अभी भी फरार हैं.

Intro:कटिहार

व्यवसाई पुत्र की इलाज के दौरान मौत, 20 अक्टूबर को अपराधियों ने मारी थी गोली, आक्रोशित परिजनों ने नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक के पास शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, एक अपराधी गिरफ्तार बाकी तीन अन्य फरार।Body:पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के रामपाडा b.ed कॉलेज के समीप का है जहां बीते 20 अक्टूबर की शाम अपराधियों ने एक व्यवसाई पुत्र की गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था उसके बाद उसे दिल्ली इलाज के लिए ले जाया जा रहा था रविवार के दिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जाता है पुरानी रंजिश के कारण व्यवसाय पुत्र को गोली मारी गई थी।

प्रशासन ने व्यवसाई पुत्र के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया लेकिन आक्रोशित परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार की सुबह शहर के पानी टंकी चौक पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।


Conclusion:आक्रोशित परिजनों को शांत कराने सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले को शांत कराया तथा जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। हालांकि इस मामले में एक अपराधी नगर थाना में आत्म समर्पण कर चुका है वहीं तीन अपराधी अभी भी फरार है। अब देखना है इस प्रदर्शन के बाद पुलिस कब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.