ETV Bharat / state

कटिहार: शांतिपूर्ण तरीके से औद्योगिक की परीक्षा संपन्न, 14 केंद्रों पर कुल 2819 परीक्षार्थी हुए शामिल - Comprehensive preparation from the district administration for the examination

जिले में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिले के 14 परीक्षा केंद्र पर कुल 2819 परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनाती की गई थी. वहीं परीक्षा स्थल पर कोविड नियमों का भी पालन किया गया.

कटिहार
परीक्षा केन्द्र से बाहर आते परीक्षार्थी
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:54 AM IST

कटिहार: जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई. जिले में कुल 14 केंद्रों पर 2819 परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी. वहीं, परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल के अलावे मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया था.

बायोमैट्रिक सिस्टम से ली गई उपस्थिति
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की गई थी. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक गाइड लाइनों का पालन किया गया था.

कुल 2819 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान
जिले के उमा देवी मिश्रा गर्ल्स हाई स्कूल में 301 परीक्षार्थी, एस आर सी डिग्री कॉलेज में 283, हरिशंकर नायक प्लस टू विद्यालय में 268, सुर तुलसी इंटर कॉलेज में 264, प्लस टू गांधी हाई स्कूल में 264, एएएम चिल्ड्रन एकेडमी फसिया टोला में 245, हाई स्कूल बीएमपी 7 में 207, राजकीय पॉलिटेक्निक में 188, राजकीय हाई स्कूल में 170, मारवाड़ी हायर सेकेंडरी पाठशाला में 154, मैरी इमैकुलेट स्कूल में 136, मारवाड़ी पाठशाला बाजार में 113 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

सहरसा जिले के छात्रों का पड़ा था सेंटर
बता दें कि सहरसा जिले के छात्रों का सेंटर कटिहार जिले में पड़ा था. छात्रों ने बताया कि इस बार का पेपर आसान था. कुछ सवालों को छोड़ दिया जाए तो इस बार के सवाल बेहद ही आसान थे. लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में थोड़ी दिक्कत आई थी. जिस कारण कुछ सवालों का जवाब देने में मुश्किल आई.

कटिहार: जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई. जिले में कुल 14 केंद्रों पर 2819 परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी. वहीं, परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल के अलावे मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया था.

बायोमैट्रिक सिस्टम से ली गई उपस्थिति
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की गई थी. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक गाइड लाइनों का पालन किया गया था.

कुल 2819 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान
जिले के उमा देवी मिश्रा गर्ल्स हाई स्कूल में 301 परीक्षार्थी, एस आर सी डिग्री कॉलेज में 283, हरिशंकर नायक प्लस टू विद्यालय में 268, सुर तुलसी इंटर कॉलेज में 264, प्लस टू गांधी हाई स्कूल में 264, एएएम चिल्ड्रन एकेडमी फसिया टोला में 245, हाई स्कूल बीएमपी 7 में 207, राजकीय पॉलिटेक्निक में 188, राजकीय हाई स्कूल में 170, मारवाड़ी हायर सेकेंडरी पाठशाला में 154, मैरी इमैकुलेट स्कूल में 136, मारवाड़ी पाठशाला बाजार में 113 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

सहरसा जिले के छात्रों का पड़ा था सेंटर
बता दें कि सहरसा जिले के छात्रों का सेंटर कटिहार जिले में पड़ा था. छात्रों ने बताया कि इस बार का पेपर आसान था. कुछ सवालों को छोड़ दिया जाए तो इस बार के सवाल बेहद ही आसान थे. लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में थोड़ी दिक्कत आई थी. जिस कारण कुछ सवालों का जवाब देने में मुश्किल आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.