कटिहार: देशभर में 3 मई तक लॉक डाउन के बीच सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दिया है. जनजीवन से जुड़े कई जरूरी क्षेत्रों में काम करने की इजाजत दी गई है. इसके लिए जिला प्रशासन को पास निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. इसको सेकर कटिहार में प्रशासन से पास लेने वालों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी को राहत वितरण के लिए वाहन पास चाहिए. तो किसी को इलाज के लिये पास की जरूरत है.
जरूरी सेवाओं को पास निर्गत करने का निर्देश
कटिहार समाहरणालय में वाहनों की आवाजाही के लिए पास लेने वालों की भीड़ लगी है. लोग दीवारों पर चिपके जरूरी दिशा निर्देशों को गंभीरता से पढ़ रहे हैं और फिर उस अनुरूप कागजातों को जमा कर रहे हैं. ताकि छानबीन के बाद उन्हें पास मिल सके. अनुमंडल स्तर के अधिकारी को पास निर्गत करने का अधिकार दिया गया है.
कुछ जरूरी सेवाओं को ही पास निर्गत करने का निर्देश है. लेकिन इस पास को लेने के लिए नेताजी से लेकर मरीज तक पहुंच रहे हैं. पास लेने पहुंचने वालों में सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी थे. जो जिला प्रशासन से पास इसलिये चाह रहे थे, ताकि निजी वाहनों पर कुछ राहत कार्य चलाने की अनुमति मिले.
मोटरसाइकिल पर डबल सवारी प्रतिबंधित
लॉक डाउन 2.0 के दौरान वाहन पास के लिए सरकार ने कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. जिसमें पास के वैध होने का क्षेत्र या दो स्थान (पॉइन्ट टू पॉइन्ट बेसिस) अंकित किया जायेगा. स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़कर मोटरसाइकिल पर डबल सवारी प्रतिबंधित रहेगी. अंतर जिला सीमाओं पर कड़ाई से चेकिंग की जायेगी.
वहीं वाहनों के आवागमन को सख्ती से प्रतिबंधित और नियंत्रित किया जायेगा. इसके लिए अनुमति पत्र निर्गत कोषांग को निर्देश दिया गया है. निजी वाहन से राशन की खरीद की अनुमति नहीं होगी. साथ ही बिना मास्क पहने ड्राइवर या सवारी के किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति नहीं की जायेगी.