कटिहारः कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लागाया गया है. जिसे अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है. पहले फेज में अनलॉक-1 में कई तरह की चीजों की छूट दी गई है. वहीं, जिले की सड़कों पर अधिकारियों का काफिला अनलॉक-1 में लोगों से कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अनिवार्यता का पालन कराने सड़कों पर निकला.
सड़कों पर निकला अधिकारियों का काफिला
इस दौरान अधिकारी माइकिंग करके राहगीरों और दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ हैं और इससे बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क लगाने, नियमित तौर पर हाथ धोने के अलावा स्वच्छता से रहना बेहद जरूरी कदम है.
एसडीएम माइकिंग करके लोगों को कर रहे जागरूक
इस मौके पर कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये यह जागरुकता चलाया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिये सबसे प्रभावी तरीका सोशल डिस्टेंसिंग हैं और अनलॉक-1 में भी लोगों से अपील की जाती हैं कि वे कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
70 दिन बाद अनलॉक-1
बिहार में 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील के बाद से ही संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए लॉक डाउन लागू किया गया था. इसके बाद पूरे 70 दिन बाद राज्य को अनलॉक किया गया है. अनलॉक-1 के पहले फेज में सार्वजनिक वाहनों के परिचालन की अनुमति भी दी गयी है. लेकिन सरकार ने लोगों से अनलॉक-1 के दौरान सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है.