कटिहार: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 200 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जो राज्य में पटना और पूर्वी चंपारण के बाद तीसरे नम्बर पर है. खास बात यह है कि बुधवार को भी जिले में कुल 200 की संख्या में संक्रमित मिले थे, जिससे लोगों में दहशत है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से मास्क की अनिवार्यता पर बल दिया है.
900 मरीज हुए ठीक
जिले में 200 नए मरीज के सामने आने के बाद यह आंकड़ा साढ़े तीन हजार को पार कर गया है. वहीं, जिले में 900 मरीज रिकवर होकर घर को लौट चुके हैं, जबकि 2686 केस अभी भी एक्टिव है. प्रशासन ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों को पालन करने की अपील की है.
नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा भले ही साढ़े तीन हजार को पार कर गया हो लेकिन लोगों को इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि पूरा नगर निगम क्षेत्र कंटेंमेंट जोन घोषित है और यहां मरीजों की पहचान के लिये स्पेशल ड्राइव चलाये जा रहे हैं. प्रत्येक दिन नगर निगम क्षेत्र में 12 जगहों पर रैपिड एंटीजन किट से कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
मास्क की अनिवार्यता पर बल
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम के लिये लोगों को मास्क की अनिवार्यता पर बल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी आप घरों से बाहर निकलें सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें .