ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: JDU की ताबड़तोड़ तीन रैली, लालू सरकार पर जमकर साधा निशाना - कटिहार में चुनावी सभा

बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है. पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वहीं दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जारी है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:48 PM IST

कटिहार: जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होने हैं. इसको लेकर चुनावी प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. बुधवार को एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह, शंभू कुमार सुमन और सूरज प्रकाश राय के पक्ष में जनसभा करने जदयू के सांसद और मंत्री कटिहार के बरारी विधानसभा, मनिहारी विधानसभा और कदवा विधानसभा पहुंचे.

सभा को संबोधित करने पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शिरकत की. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने लोगों से एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को वोट देने का अपील की. साथ ही सभी नेताओं ने लालू-राबड़ी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया कि एनडीए की सरकार में पिछले 15 वर्षों में बिहार में काम हुआ है, उसी काम का मजदूरी मांगने आप लोगों के बीच आए हैं.

सांसद ने गिनवाई उपलब्धियां
मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया 2005 से पहले कटिहार और पूर्णिया के इलाके में सड़के नहीं हुआ करती थी. लेकिन एनडीए की सरकार बनने के बाद कटिहार और पूर्णिया में सड़कों का जाल बिछ गया है. उन्होंने कहा कि आज घर-घर बिजली पहुंच गई है और किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाई जा रही है. हर क्षेत्र में विकास हुआ है, चाहे वह नारी सशक्तिकरण का मामला हो या फिर 50% आरक्षण का हो. संतोष कुशवाहा ने कहा कि आज पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित परिवार के लोग मुखिया, सरपंच, जिला परिषद बन रही हैं. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का देन है.

मतदाताओं से वोट की अपील
वहीं मौके पर मौजूद जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया 2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार आगे बढ़ रहा है. अब निर्णय लेने का वक्त आ गया है कि बिहार आगे बढ़ता रहे या फिर से उसी दिशा में चला जाए, जहां 2005 के पहले की बिहार था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए के प्रत्याशी को वोट दें. वहीं इस मौके पर मौजूद बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बताया आज से 15 साल पहले बिहार नरसंहारों का बिहार था. जाति और उन्माद का बिहार था, मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, आज उसी बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद चहुमुखी विकास हुआ है.

कटिहार: जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होने हैं. इसको लेकर चुनावी प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. बुधवार को एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह, शंभू कुमार सुमन और सूरज प्रकाश राय के पक्ष में जनसभा करने जदयू के सांसद और मंत्री कटिहार के बरारी विधानसभा, मनिहारी विधानसभा और कदवा विधानसभा पहुंचे.

सभा को संबोधित करने पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शिरकत की. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने लोगों से एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को वोट देने का अपील की. साथ ही सभी नेताओं ने लालू-राबड़ी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया कि एनडीए की सरकार में पिछले 15 वर्षों में बिहार में काम हुआ है, उसी काम का मजदूरी मांगने आप लोगों के बीच आए हैं.

सांसद ने गिनवाई उपलब्धियां
मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया 2005 से पहले कटिहार और पूर्णिया के इलाके में सड़के नहीं हुआ करती थी. लेकिन एनडीए की सरकार बनने के बाद कटिहार और पूर्णिया में सड़कों का जाल बिछ गया है. उन्होंने कहा कि आज घर-घर बिजली पहुंच गई है और किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाई जा रही है. हर क्षेत्र में विकास हुआ है, चाहे वह नारी सशक्तिकरण का मामला हो या फिर 50% आरक्षण का हो. संतोष कुशवाहा ने कहा कि आज पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित परिवार के लोग मुखिया, सरपंच, जिला परिषद बन रही हैं. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का देन है.

मतदाताओं से वोट की अपील
वहीं मौके पर मौजूद जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया 2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार आगे बढ़ रहा है. अब निर्णय लेने का वक्त आ गया है कि बिहार आगे बढ़ता रहे या फिर से उसी दिशा में चला जाए, जहां 2005 के पहले की बिहार था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए के प्रत्याशी को वोट दें. वहीं इस मौके पर मौजूद बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बताया आज से 15 साल पहले बिहार नरसंहारों का बिहार था. जाति और उन्माद का बिहार था, मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, आज उसी बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद चहुमुखी विकास हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.