ETV Bharat / state

लॉकडाउन बढ़ाने पर बोले विधायक- PM मोदी ने स्वार्थ में किया देर, जनवरी में ही लेना चाहिए था फैसला - Statement of MLA Mehboob Alam

विधायक महबूब आलम ने कहा कि अब जब लॉकडाउन 4.0 लग गया है, तो दिहाड़ी मजदूरों के सामने आगे भी रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी, ऐसे में सरकार मजदूरों को उचित मुआवजा दे.

katihar
विधायक महबूब आलम
author img

By

Published : May 18, 2020, 2:00 PM IST

कटिहारः देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और अब तक 96 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 4 को बढ़ाने के इस फैसले के बाद भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

'देर से लगा देश में लॉकडाउन'
विधायक महबूब आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि सही समय पर देश में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन कहीं ना कहीं देर हो चुकी थी. जब लोगों को वुहान शहर से जनवरी में हवाई जहाज से भरकर ला रहे थे, तभी पूरे देश में लॉकडाउन लगाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार विधानसभा को 16 मार्च को ही स्थगित कर दिया गया था. लेकिन प्रधानमंत्री ने 23 मार्च तक संसद स्थगित नहीं किया. इसमें प्रधानमंत्री जी का स्वार्थ निहित था, ताकि मध्य प्रदेश की सरकार को गिराकर नई सरकार बनाना था और शपथ ग्रहण कराना था, इसलिए 23 मार्च तक संसद स्थगित नहीं की गई.

बयान देते विधायक महबूब आलम

मजदूरों को 200 रुपये रोजाना देने की मांग
विधायक ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की 16 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान हमने कहा था कि बगैर योजना के लॉक डाउन लगाना दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है. हमने हर दिहाड़ी मजदूरों के खाते में 200 रुपये रोजाना देने की मांग की गई थी. ताकि उनके खाने पीना की व्यवस्था हो सके.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन 4.0 को लेकर बिहार में नए आदेश 2-3 दिनों में होंगे लागू, तब तक पुराने नियमों का होगा पालन

विधायक महबूब आलम ने कहा कि अब जब लॉक डाउन 4.0 लग गया है तो दिहाड़ी मजदूरों के सामने आगे भी रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी, ऐसे में सरकार मजदूरों को उचित मुआवजा दे.

कटिहारः देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और अब तक 96 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 4 को बढ़ाने के इस फैसले के बाद भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

'देर से लगा देश में लॉकडाउन'
विधायक महबूब आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि सही समय पर देश में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन कहीं ना कहीं देर हो चुकी थी. जब लोगों को वुहान शहर से जनवरी में हवाई जहाज से भरकर ला रहे थे, तभी पूरे देश में लॉकडाउन लगाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार विधानसभा को 16 मार्च को ही स्थगित कर दिया गया था. लेकिन प्रधानमंत्री ने 23 मार्च तक संसद स्थगित नहीं किया. इसमें प्रधानमंत्री जी का स्वार्थ निहित था, ताकि मध्य प्रदेश की सरकार को गिराकर नई सरकार बनाना था और शपथ ग्रहण कराना था, इसलिए 23 मार्च तक संसद स्थगित नहीं की गई.

बयान देते विधायक महबूब आलम

मजदूरों को 200 रुपये रोजाना देने की मांग
विधायक ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की 16 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान हमने कहा था कि बगैर योजना के लॉक डाउन लगाना दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है. हमने हर दिहाड़ी मजदूरों के खाते में 200 रुपये रोजाना देने की मांग की गई थी. ताकि उनके खाने पीना की व्यवस्था हो सके.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन 4.0 को लेकर बिहार में नए आदेश 2-3 दिनों में होंगे लागू, तब तक पुराने नियमों का होगा पालन

विधायक महबूब आलम ने कहा कि अब जब लॉक डाउन 4.0 लग गया है तो दिहाड़ी मजदूरों के सामने आगे भी रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी, ऐसे में सरकार मजदूरों को उचित मुआवजा दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.