कटिहार: बिहार के कटिहार में एक विवाहिता की मौत हो गई है. ससुराल से प्रताड़िता (Married woman died of poison in Katihar) होकर विवाहिता ने जहर पी ली. इलाज के दौरान अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गयी. पीड़िता के पिता ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी का है. विवाहिता की मौत से सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें : कटिहार : खेल-खेल में तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
विवाहिता का परिवार गया था पूर्णिया : घटना के संबंध में बताया जाता है कि विवाहिता प्रियंका देवी का परिवार दांत के इलाज के लिये पूर्णिया डॉक्टर के यहां गया हुआ था. विवाहिता के दोनों पुत्र हॉस्टल में रहकर बाहर पढ़ाई करते हैं. घर मे विवाहिता के अलावा कोई नहीं था. देर शाम जब परिजन पूर्णिया से घर को लौटे तो प्रियंका के कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द पाया. परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर पीड़िता बेड पर बेसुध पड़ी मिली. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को इलाज के समीप के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई.
"ससुरालवाले पैसे के लिये काफी तंग करते थे. आये दिन मारपीट भी करते थे. पुत्री की हत्या की गयी हैं और इसे आत्महत्या का नकाब पहनाने के लिये जहर खाने की बात कही गई." -लक्ष्मण प्रसाद साह, पिता
ये भी पढ़ें : दहेज के लिए ले ली जान, नालंदा में दो विवाहिताओं की जहर से मौत
"पुलिस ने पिता के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ जहर की बोतल बरामद की है." -रूपक रंजन सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष