कटिहार: छह दिनों से आसमान से बरसती आफत की बारिश के कारण कोसी क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं. जिले के अमदाबाद में गंगा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से आसपास के निचले इलाकों में पानी फैल गया हैं. इस कारण आस-पास के इलाकों से सड़क संपर्क टूट गया है. कई जगहों पर ग्रामीण सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. मौके का फायदा उठा कर प्राइवेट नाव वाले चांदी काट रहे हैं.
पांच से सात फीट तक जलजमाव
अमदाबाद प्रखंड के पारदियारा इलाके में गंगा नदी का पानी भर गया है. सड़कों पर पांच से सात फीट तक जलजमाव है. आसपास के भोलामारी, पारदियारा, खट्टी समेत अन्य पंचायतों की हजारों की आबादी प्रभावित हुई हैं. इन इलाकों में सरकारी नावें अभी तक लोगों को मय्यसर नहीं हो सकी हैं. ग्रामीणों ने आपस में मिलकर छोटी-छोटी नावें चलाकर किसी तरह आवागमन को चालू किया है ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कत ना हो.
'कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुनता'
इस हालात में भी निजी नाव मालिक मौके का फायदा उठाकर लोगों से कमाई में जुटे है. स्थानीय ग्रामीण बतातें हैं कि आने-जाने की परेशानी तो नावों के जरिये सुलझ जाती हैं, लेकिन मरीजों को लेकर बड़ी परेशानी सामने होती हैं. जलजमाव की वजह से एम्बुलेंस गांवों तक नहीं आते, लिहाजा खाट को कंधों पर लाद कर पानी पार कराया जाता हैं. समस्या जटिल हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुनता.