ETV Bharat / state

कटिहार: कई इलाकों में भरा पानी, टूटा सड़क संपर्क, मौके का फायदा उठा रहे प्राइवेट नाव चालक - ​​​​​​​Road Connectivity

कटिहार के निचले इलाके में जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सड़कों पर पांच से सात फीट तक जलजमाव है. इस कारण आस-पास के इलाकों से सड़क संपर्क टूट गया है.

जलजमाव से टूटा सड़क संपर्क
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 2:06 PM IST

कटिहार: छह दिनों से आसमान से बरसती आफत की बारिश के कारण कोसी क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं. जिले के अमदाबाद में गंगा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से आसपास के निचले इलाकों में पानी फैल गया हैं. इस कारण आस-पास के इलाकों से सड़क संपर्क टूट गया है. कई जगहों पर ग्रामीण सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. मौके का फायदा उठा कर प्राइवेट नाव वाले चांदी काट रहे हैं.

जल जमाव से लोगों को हो रही परेशानी

पांच से सात फीट तक जलजमाव
अमदाबाद प्रखंड के पारदियारा इलाके में गंगा नदी का पानी भर गया है. सड़कों पर पांच से सात फीट तक जलजमाव है. आसपास के भोलामारी, पारदियारा, खट्टी समेत अन्य पंचायतों की हजारों की आबादी प्रभावित हुई हैं. इन इलाकों में सरकारी नावें अभी तक लोगों को मय्यसर नहीं हो सकी हैं. ग्रामीणों ने आपस में मिलकर छोटी-छोटी नावें चलाकर किसी तरह आवागमन को चालू किया है ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कत ना हो.

katihar flood
जल जमाव से टूटा सड़क संपर्क

'कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुनता'
इस हालात में भी निजी नाव मालिक मौके का फायदा उठाकर लोगों से कमाई में जुटे है. स्थानीय ग्रामीण बतातें हैं कि आने-जाने की परेशानी तो नावों के जरिये सुलझ जाती हैं, लेकिन मरीजों को लेकर बड़ी परेशानी सामने होती हैं. जलजमाव की वजह से एम्बुलेंस गांवों तक नहीं आते, लिहाजा खाट को कंधों पर लाद कर पानी पार कराया जाता हैं. समस्या जटिल हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुनता.

कटिहार: छह दिनों से आसमान से बरसती आफत की बारिश के कारण कोसी क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं. जिले के अमदाबाद में गंगा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से आसपास के निचले इलाकों में पानी फैल गया हैं. इस कारण आस-पास के इलाकों से सड़क संपर्क टूट गया है. कई जगहों पर ग्रामीण सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. मौके का फायदा उठा कर प्राइवेट नाव वाले चांदी काट रहे हैं.

जल जमाव से लोगों को हो रही परेशानी

पांच से सात फीट तक जलजमाव
अमदाबाद प्रखंड के पारदियारा इलाके में गंगा नदी का पानी भर गया है. सड़कों पर पांच से सात फीट तक जलजमाव है. आसपास के भोलामारी, पारदियारा, खट्टी समेत अन्य पंचायतों की हजारों की आबादी प्रभावित हुई हैं. इन इलाकों में सरकारी नावें अभी तक लोगों को मय्यसर नहीं हो सकी हैं. ग्रामीणों ने आपस में मिलकर छोटी-छोटी नावें चलाकर किसी तरह आवागमन को चालू किया है ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कत ना हो.

katihar flood
जल जमाव से टूटा सड़क संपर्क

'कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुनता'
इस हालात में भी निजी नाव मालिक मौके का फायदा उठाकर लोगों से कमाई में जुटे है. स्थानीय ग्रामीण बतातें हैं कि आने-जाने की परेशानी तो नावों के जरिये सुलझ जाती हैं, लेकिन मरीजों को लेकर बड़ी परेशानी सामने होती हैं. जलजमाव की वजह से एम्बुलेंस गांवों तक नहीं आते, लिहाजा खाट को कंधों पर लाद कर पानी पार कराया जाता हैं. समस्या जटिल हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुनता.

Intro:.......छह दिनों से आसमान से बरस रही आफत की बारिश के कारण कोसी क्षेत्र की सभी नदियाँ उफान पर हैं वहीं कटिहार के अमदाबाद में गंगा नदी का जलस्तर में अचानक वृद्धि हो जाने के कारण आसपास के निचले इलाके में पानी फैल गया हैं और सड़क संपर्क टूट चुका हैं.....। कई जगहों पर ग्रामीण सड़कें पानी मे डूब चुकी हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं ....। मौके का फायदा उठा प्राइवेट नाव वाले काट रहें हैं चाँदी ......।


Body:यह दृश्य कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के पारदियारा इलाके का हैं जहाँ गंगा नदी का पानी फैल जाने की वजह से सड़कें बुरी तरह डूब चुकी हैं और पाँच से सात फ़ीट तक सड़कों पर जलजमाव हो गया हैं । सड़क संपर्क टूट जाने की वजह से आसपास के पाँच पंचायत भोलामारी , पारदियारा , खट्टी समेत अन्य पंचायतों की हजारों आबादी प्रभावित हुई हैं । सरकारी नावें अभी तक लोगों को मय्यसर नहीं हुई हैं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से छोटी - छोटी नावें चलाकर किसी तरह आवागमन को चालू किया गया हैं ताकि रोजमर्रे की चीजों की दिक्कतों का सामना ना हों लेकिन यहाँ भी दिक्कतें हैं .....। नाव मालिक मौके का फायदा उठाकर लोगों से कमाई में जुटे है .....। स्थानीय ग्रामीण अजहर बतातें हैं कि आने - जाने की परेशानी तो नावें के जरिये सुलझ जाती हैं लेकिन बड़ी परेशानी मरीजों को लेकर हैं क्योंकि जलजमाव हो जाने की वजह से एम्बुलेंस गाँवों तक आता नहीं लिहाजा खाट को कंधों पर लाद कर पानी पार कराया जाता हैं । स्थानीय ग्रामीण अताउर बतातें हैं कि समस्या जटिल हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुनता......।


Conclusion:कटिहार में सैलाब दस्तक दे चुका हैं और नदियों के फुफकार से जहाँ लोगों की परेशानी में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं वहीं सरकारी मदद की दूर - दूर तक दरस भी नहीं हैं । उम्मीद की जानी चाहिये कि सरकारी मुलाजिम लोगों की समस्याओं को समझेगें और नावें उपलब्ध कराने की दिशा में कारगर कदमें उठायेंगे ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.