कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी फेज की 78 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. कटिहार में भी बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं.
शाम 3-4 बजे तक होगा सीधा प्रसारण
कोरोना काल में बिहार में किस तरह चुनाव कराया जा रहा है यह दिखाने के लिए जिले के चार बूथ से मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण होगा. इसे 48 देश के लोग देख सकेंगे. चुनाव प्रक्रिया का सीधा प्रसारण शाम 3:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा.
चुनाव के लाइव प्रसारण के लिए जिले में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड कार्यालय, नगर निगम और सूर तुलसी विद्यालय और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में मनसाही प्रखंड के घसीटोला में मतदाता केन्द्र से सीधा प्रसारण होगा.
सदर प्रखंड कार्यालय के मतदान केंद्र पर सभी मतदान कर्मी हैं महिलाएं
कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय में बनाए गए लाइव टेलीकास्ट मतदान केंद्र पर तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज्ञा कुमारी ने बताया कि मतदान केंद्र पर सारी तैयारी पूरी हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. इस मतदान केंद्र पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है.