कटिहार: राजभवन में आज जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह खत्म हुआ, वैसे ही कटिहार में मोबाइल स्क्रीन पर नजर गड़ाए बैठे बीजेपी के कार्यकर्ताओं की आंखों में चमक तेज हो गई. अपने विधायक के मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ को देखकर कटिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर को फिर से रोशन कर दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि तारकिशोर को इस सरकार में उपमुख्यमंत्री पद का ओहदा मिल सकता है.
कोसी- सीमांचल क्षेत्र के लिए यह बीजेपी की बड़ी सौगात
तारकिशोर प्रसाद के मंत्री पद की शपथ लेने पर विधायक के आवास पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोसी सीमांचल क्षेत्र के लिए आज बड़ा दिन है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि तारकिशोर के मंत्री बनाने के लिए वे पार्टी आलाकमान का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे सीमांचल क्षेत्र के विकास को डबल इंजन की सरकार में आगे बढ़ाएंगे.
स्टोरी हाई लाइट
- नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री सातवीं बार ली शपथ
- तारकिशोर उपमुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे
- कटिहार की सदर सीट से चुने गए विधायक
- लगातार चौथी जीत दर्ज कर बन सकते हैं नई सरकार में उपमुख्यमंत्री
- राजद प्रत्याशी राम प्रकाश महतो को दस हजार मतों के अंतर से हराया
- कटिहार में जश्न का माहौल
- कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई