ETV Bharat / state

कटिहार: फरार अफगानी नागरिक का फोटो दूतावास भेजेगी पुलिस, खंगाला जा रहा नेटवर्क - अफगानी नागिरक गिरफ्तार कटिहार

14 दिसंबर को जिले में 5 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस दौरान एक नागरिक फरार हो गया था. अब पुलिस उस फरार नगरिक का फोटो दूतावास भेजेगी ताकि आरोपी कानून की शिकंजे में आ सके.

Katihar police will send photo of absconding Afghan citizen to embassy
Katihar police will send photo of absconding Afghan citizen to embassy
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 10:54 PM IST

कटिहार: जिले में गिरफ्तार 5 अफगानी नागरिकों को दो दिनों के रिमांड पर पूछताछ के बाद फिर से पूर्णिया सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार मकान मालिक और एक अन्य अफगानी नागरिक की तलाश पुलिस करने में जुटी है. बताया जा रह है कि फरार अफगानी नागरिक का फोटो जल्द ही दूतावास भेजा जाएगा ताकि आरोपी कानून की शिकंजे में आ सके.

Katihar police will send photo of absconding Afghan citizen to embassy
गिरफ्तार अफगानी नागरिक

बता दें कि कटिहार पुलिस नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले इलाके में सालों से अवैध तरीके से रह रहे अफगानी नागरिकों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. बीते चौदह दिसंबर को पुलिस ने इन पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

पेश है रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में शादी की बात आ रही सामने
पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद पांचों अफगानी नागरिकों से रिमांड पर पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे. इन अफगनी नगारिकों के पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में शादी की भी बात सामने आ रही है. इन लोगों ने बकायादा भारत में रहने के लिए नागरिकता संबंधित फर्जी प्रमाणपत्र के अलावा रिश्तेदार भी बना डाले थे. पुलिस ने इनके पास से कई विदेशी भाषाओं में साहित्य और डायरियां बरामद की थी. जिसमें करीब 13 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा लिखा है. पुलिस ने इन पांचों नागरिक के पास से 5 लाख से अधिक रुपये भी बरामद किए थे.

कटिहार: जिले में गिरफ्तार 5 अफगानी नागरिकों को दो दिनों के रिमांड पर पूछताछ के बाद फिर से पूर्णिया सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार मकान मालिक और एक अन्य अफगानी नागरिक की तलाश पुलिस करने में जुटी है. बताया जा रह है कि फरार अफगानी नागरिक का फोटो जल्द ही दूतावास भेजा जाएगा ताकि आरोपी कानून की शिकंजे में आ सके.

Katihar police will send photo of absconding Afghan citizen to embassy
गिरफ्तार अफगानी नागरिक

बता दें कि कटिहार पुलिस नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले इलाके में सालों से अवैध तरीके से रह रहे अफगानी नागरिकों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. बीते चौदह दिसंबर को पुलिस ने इन पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

पेश है रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में शादी की बात आ रही सामने
पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद पांचों अफगानी नागरिकों से रिमांड पर पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे. इन अफगनी नगारिकों के पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में शादी की भी बात सामने आ रही है. इन लोगों ने बकायादा भारत में रहने के लिए नागरिकता संबंधित फर्जी प्रमाणपत्र के अलावा रिश्तेदार भी बना डाले थे. पुलिस ने इनके पास से कई विदेशी भाषाओं में साहित्य और डायरियां बरामद की थी. जिसमें करीब 13 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा लिखा है. पुलिस ने इन पांचों नागरिक के पास से 5 लाख से अधिक रुपये भी बरामद किए थे.

Last Updated : Dec 30, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.