कटिहार: जिले में गिरफ्तार 5 अफगानी नागरिकों को दो दिनों के रिमांड पर पूछताछ के बाद फिर से पूर्णिया सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार मकान मालिक और एक अन्य अफगानी नागरिक की तलाश पुलिस करने में जुटी है. बताया जा रह है कि फरार अफगानी नागरिक का फोटो जल्द ही दूतावास भेजा जाएगा ताकि आरोपी कानून की शिकंजे में आ सके.
बता दें कि कटिहार पुलिस नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले इलाके में सालों से अवैध तरीके से रह रहे अफगानी नागरिकों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. बीते चौदह दिसंबर को पुलिस ने इन पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.
पश्चिम बंगाल में शादी की बात आ रही सामने
पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद पांचों अफगानी नागरिकों से रिमांड पर पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे. इन अफगनी नगारिकों के पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में शादी की भी बात सामने आ रही है. इन लोगों ने बकायादा भारत में रहने के लिए नागरिकता संबंधित फर्जी प्रमाणपत्र के अलावा रिश्तेदार भी बना डाले थे. पुलिस ने इनके पास से कई विदेशी भाषाओं में साहित्य और डायरियां बरामद की थी. जिसमें करीब 13 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा लिखा है. पुलिस ने इन पांचों नागरिक के पास से 5 लाख से अधिक रुपये भी बरामद किए थे.