कटिहार: बिहार में कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने व्यवसायी मिंटू हत्याकांड (Businessman Mintu Murder Case) में बड़ा खुलासा किया हैं. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों के चलते व्यवसायी मिंटू हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, पांच मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल चीजों को भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें - कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या
दरअसल, पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र (Jodha Police Station) की है. यहां एक जनवरी को हुए व्यवसायी मिंटू हत्याकांड का कटिहार पुलिस ने खुलासा किया हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इसमें दो शूटर, एक लाइनर समेत अन्य शामिल है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते एक जनवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र पंडित मोड़ (Pandit More) के पास बाइक सवार व्यवसायी मिंटू की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की.
एसपी जितेन्द्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा है. अवैध संबंध में रास्ते से हटाने के लिये शूटर ने वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो देशी पिस्टल, पांच मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया हैं. आरोपियों को जेल भेज मामले की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं.
यह भी पढ़ें - कटिहार: अपराधियों ने घर में लूटपाट के दौरान दम्पति को मारी गोली, KMCH में भर्ती
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP