ETV Bharat / state

कटिहार: जिला प्रशासन ने की शांति-सद्भाव से नवरात्र महोत्सव मनाने की अपील - नवरात्र महोत्सव

पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला एसडीएम दुर्गापूजा समितियों को सावधानियां बरतने के लिए निर्देशित कर रहे हैं. एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. संदिग्ध शख्स दिखाई देने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दें.

शांति-सदभावना के साथ नवरात्र महोत्सव
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 2:42 PM IST

कटिहार: देशभर में नवरात्रि‍ का धूम है. लोग बढ़चढ़ कर दुर्गा पूजा में हिस्‍सा ले रहे हैं. दशहरा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. इस दौरान जिला प्रशासन ने जिलावासियों से शांति-सदभावना के साथ सुमधुर वातावरण में नवरात्र महोत्सव मनाने की अपील की. कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले पर पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है.

23 सौ लोगों के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई- एसडीएम
पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला एसडीएम दुर्गापूजा समितियों को सावधानियां बरतने के लिए निर्देशित कर रहे हैं. एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. संदिग्ध शख्स दिखाई देने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन अबतक निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 23 सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. 600 सौ लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है और उतने ही लोगों के खिलाफ 'बॉण्ड डाउन' किया गया है.

दुर्गा पूजा पंडाल, कटिहार
दुर्गा पूजा पंडाल, कटिहार

'60 पूजा पंडालों को दिया गया है लाइसेंस'
सदर एसडीएम ने बताया कि जिला अनुमंडल क्षेत्र में 60 पूजा पंडालों को लाइसेंस दिया गया है. 10-12 पूजा पंडालों में मेले का आयोजन किया जाता है. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के साथ अग्निशामक यंत्र के इंतजात होने चाहिए. श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के लिए पुरुष और महिला के अलग-अलग कतार बनाने का दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूजा समिति पंडालों में स्वयंसेवकों को तैनात करे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. पूजा पंडालों में महिला पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों को सादे लिबास में नियुक्त किया गया है. अंत में उन्होंने जिलावासियों को जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं देते हुए लोगों से सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की.

शांति-सदभावना के साथ मनाया जा रहा है नवरात्र महोत्सव

8 अक्टूबर को होगा महोत्सव का समापन
बता दें कि इस बार नवरात्रि इस 29 सितम्बर को शुरू हुआ था. इस महोत्सव का समापन 8 अक्टूबर को होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस बार का नवरात्रि 9 दिनों तक है जो बेहद फलदायी और शुभ माना जाता है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और मां अंबे की विदाई घोड़े पर होगी.

कटिहार: देशभर में नवरात्रि‍ का धूम है. लोग बढ़चढ़ कर दुर्गा पूजा में हिस्‍सा ले रहे हैं. दशहरा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. इस दौरान जिला प्रशासन ने जिलावासियों से शांति-सदभावना के साथ सुमधुर वातावरण में नवरात्र महोत्सव मनाने की अपील की. कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले पर पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है.

23 सौ लोगों के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई- एसडीएम
पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला एसडीएम दुर्गापूजा समितियों को सावधानियां बरतने के लिए निर्देशित कर रहे हैं. एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. संदिग्ध शख्स दिखाई देने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन अबतक निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 23 सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. 600 सौ लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है और उतने ही लोगों के खिलाफ 'बॉण्ड डाउन' किया गया है.

दुर्गा पूजा पंडाल, कटिहार
दुर्गा पूजा पंडाल, कटिहार

'60 पूजा पंडालों को दिया गया है लाइसेंस'
सदर एसडीएम ने बताया कि जिला अनुमंडल क्षेत्र में 60 पूजा पंडालों को लाइसेंस दिया गया है. 10-12 पूजा पंडालों में मेले का आयोजन किया जाता है. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के साथ अग्निशामक यंत्र के इंतजात होने चाहिए. श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के लिए पुरुष और महिला के अलग-अलग कतार बनाने का दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूजा समिति पंडालों में स्वयंसेवकों को तैनात करे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. पूजा पंडालों में महिला पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों को सादे लिबास में नियुक्त किया गया है. अंत में उन्होंने जिलावासियों को जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं देते हुए लोगों से सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की.

शांति-सदभावना के साथ मनाया जा रहा है नवरात्र महोत्सव

8 अक्टूबर को होगा महोत्सव का समापन
बता दें कि इस बार नवरात्रि इस 29 सितम्बर को शुरू हुआ था. इस महोत्सव का समापन 8 अक्टूबर को होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस बार का नवरात्रि 9 दिनों तक है जो बेहद फलदायी और शुभ माना जाता है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और मां अंबे की विदाई घोड़े पर होगी.

Intro:.......कटिहार जिला प्रशासन ने आम अवाम से अपील की हैं कि अमन के साथ नवरात्र महोत्सव का आनन्द उठायें ....। अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें ....। जिला प्रशासन ने निरोधत्मक कार्रवाई के तहत करीब 2300 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया हैं जिसमें छह सौ लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया हैं जबकि करीब छह सौ लोगों से बॉण्ड डाउन किया गया हैं ....।


Body:इस मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में लगभग साठ जगहों पर पूजा पंडालों को लाइसेंस दिये गये हैं । इसमें करीब दस से बारह पूजा पंडाल ऐसे हैं जहाँ मूर्ति स्थापना के साथ मेले का भी आयोजन होता हैं । जिला प्रशासन ने सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया हैं कि सभी पंडालों में सीसीटीवी से निगहबानी के इंतजामात किये जायें और पूजा पंडालों में स्वयंसेवकों की व्यवस्था होनी चाहिये । पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र के इंतजामात होने चाहिये और मूर्ति दर्शन को आये श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन के लिये पुरुष और महिला के अलग - अलग कतारें होनी चाहिये ....। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर हैं और इसपर निगहबानी के लिये पुलिस टीमें काम कर रही हैं । उन्होंने बताया पूजा पंडालों में महिला पुलिस बल को जहाँ प्रतिनियुक्त किया गया हैं वहीं सादे लिबास में भी महिला पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया हैं जो समय रहते किसी भी घटना पर एक्शन में आ जायेगी ....।


Conclusion:कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि करीब तेईस सौ लोगों के खिलाफ निरोधत्मक कार्रवाई की गयी हैं जिसमे छह सौ के खिलाफ वारंट निर्गत जबकि इतने ही लोगों ने बॉण्ड डाउन भरा हैं । उन्होंने आम अवाम से अपील करते हुए कहा कि शांति से नवरात्र महोत्सव का आनंद उठायें । जिला प्रशासन आप सभी को शुभकामनाएं देता हैं .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.