ETV Bharat / state

Bihar Politics: बोले पप्पू यादव- 'सवाल राहुल के डिसक्वालिफाई का नहीं.. 2024 के चुनाव में RSS ने लिखी स्क्रिप्ट' - Politics after Rahul Gandhi membership ends

बिहार के कटिहार में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता किया. इस वार्ता में उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की स्क्रिप्ट पहले ही आरएसएस ने लिख दी है. इस बार का मामला राहुल गांधी के डिस्क्वालिफाई का नहीं है. बल्कि 2024 चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का है.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:42 AM IST

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

कटिहार: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद राजनीति गरमायी हुई है. एक ओर बीजेपी सभी जगहों पर घूम- घूमकर बताने में लगी है कि राहुल गांधी ने देश में अति पिछड़ों का अपमान किया. जबकि कांग्रेस भी बीजेपी की सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने का आरोप लगा रही है. वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के सदस्यता समाप्त होने की बात अब नहीं है. अब 2024 में लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने का सवाल है. जिसका स्क्रिप्ट आरएसएस की ओर से पहले ही लिखी जा चुकी है.

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: अश्विनी चौबे बोले- 'मुख्यमंत्री को बताना चाहिए बिहार में जंगलराज की पुनरवावृति क्यों'

"राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद आरएसएस ने घर खाली कराने का स्क्रिप्ट लिखा. उसी तरह से 2024 के चुनाव को बीजेपी को जिताने के लिए पूरे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था और आवाज को समाप्त कर किसी तरह ईवीएम के जरिये मोदी को जिताने के लिए कोशिश की जाएगी. वे लोग किसी भी तरह से आरक्षण को खत्म करेंगे. देश के संविधान को बदल देंगे. सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर अमेरिका के पैटर्न पर राष्ट्रपति प्रणाली का चुनाव करवायेंगे".- पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश: जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कटिहार स्थित रेलवे कोसी अधिकारी क्लब में मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी का संसद सदस्यता को समाप्त कर दिया गया. असली मुद्दा यह है कि 2024 का लोकसभा चुनाव पर क्या असर होने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव के लिए पहले ही आरएसएस ने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है.

लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करेगी सरकार: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर जैसे आरएसएस ने घर खाली करने का स्क्रिप्ट लिखा. उसी तरह से 2024 के चुनाव को बीजेपी को जिताने के लिए पूरे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था और आवाज को समाप्त कर किसी तरह ईवीएम के जरिये मोदी को जिताने के लिए कोशिश होगी. उनलोगों का एक ही मनतव्य है कि किसी भी तरह से आरक्षण को खत्म करेंगे. देश के संविधान को बदल देंगे. सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर अमेरिका के पैटर्न पर राष्ट्रपति प्रणाली का चुनाव करवायेंगे. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि आज सवाल किसी व्यक्ति का नहीं हैं. बल्कि इस देश का है. इस देश की रक्षा का है.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

कटिहार: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद राजनीति गरमायी हुई है. एक ओर बीजेपी सभी जगहों पर घूम- घूमकर बताने में लगी है कि राहुल गांधी ने देश में अति पिछड़ों का अपमान किया. जबकि कांग्रेस भी बीजेपी की सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने का आरोप लगा रही है. वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के सदस्यता समाप्त होने की बात अब नहीं है. अब 2024 में लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने का सवाल है. जिसका स्क्रिप्ट आरएसएस की ओर से पहले ही लिखी जा चुकी है.

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: अश्विनी चौबे बोले- 'मुख्यमंत्री को बताना चाहिए बिहार में जंगलराज की पुनरवावृति क्यों'

"राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद आरएसएस ने घर खाली कराने का स्क्रिप्ट लिखा. उसी तरह से 2024 के चुनाव को बीजेपी को जिताने के लिए पूरे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था और आवाज को समाप्त कर किसी तरह ईवीएम के जरिये मोदी को जिताने के लिए कोशिश की जाएगी. वे लोग किसी भी तरह से आरक्षण को खत्म करेंगे. देश के संविधान को बदल देंगे. सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर अमेरिका के पैटर्न पर राष्ट्रपति प्रणाली का चुनाव करवायेंगे".- पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश: जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कटिहार स्थित रेलवे कोसी अधिकारी क्लब में मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी का संसद सदस्यता को समाप्त कर दिया गया. असली मुद्दा यह है कि 2024 का लोकसभा चुनाव पर क्या असर होने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव के लिए पहले ही आरएसएस ने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है.

लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करेगी सरकार: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर जैसे आरएसएस ने घर खाली करने का स्क्रिप्ट लिखा. उसी तरह से 2024 के चुनाव को बीजेपी को जिताने के लिए पूरे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था और आवाज को समाप्त कर किसी तरह ईवीएम के जरिये मोदी को जिताने के लिए कोशिश होगी. उनलोगों का एक ही मनतव्य है कि किसी भी तरह से आरक्षण को खत्म करेंगे. देश के संविधान को बदल देंगे. सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर अमेरिका के पैटर्न पर राष्ट्रपति प्रणाली का चुनाव करवायेंगे. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि आज सवाल किसी व्यक्ति का नहीं हैं. बल्कि इस देश का है. इस देश की रक्षा का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.