ETV Bharat / state

कटिहार के अशोक स्तंभ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग, उद्घाटन के लिए CM का इंतजार

1960 में म्यानमार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने जिले के वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में अशोक स्तंभ का निर्माण कर देशभक्ति की मिसाल कायम की थी. इन्होंने आपसी सहयोग और श्रमदान से इस 30 फीट के राष्ट्रीय चिन्ह को बनवाया था.

inauguration of ashok pillar is awaiting by the CM in katihar
कटिहार में अशोक स्तंभ का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 12:36 PM IST

कटिहार: जिले के बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ मौजूद है. जिसके उद्घाटन के लिए लोगों को मुख्यमंत्री का इंतजार है. दरअसल, म्यानमार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने आपसी सहयोग से इस अशोक स्तंभ का निर्माण किया था. जिसके बाद लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री से इसके उद्घाटन के लिए अपील की पर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो सका है.

मुख्यमंत्री का हो रहा इंतजार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करने जनवरी के पहले सप्ताह में कटिहार पहुंचेंगे. जहां उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. साथ ही जिले के सभी तालाबों की साफ-सफाई भी कराई जा रही है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार मुख्यमंत्री जिले में स्थित देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. जो कि पिछले 5 साल से इस चीज के लिए राह देख रहा है.

अशोक स्तंभ के उद्घाटन के लिए हो रहा मुख्यमंत्री का इंतजार

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग
1960 में म्यान्मार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने जिले के वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में अशोक स्तंभ का निर्माण कर देशभक्ति की मिसाल कायम की थी. इन्होंने आपसी सहयोग और श्रमदान से इस 30 फीट के राष्ट्रीय चिन्ह को बनवाया था. लेकिन निर्माण के बाद से यह यूं ही जंग खा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसका उद्घाटन सीएम से हाथों करवाने का कई बार प्रयास किया. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बता दें कि स्थानीय लोग इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं.

कटिहार: जिले के बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ मौजूद है. जिसके उद्घाटन के लिए लोगों को मुख्यमंत्री का इंतजार है. दरअसल, म्यानमार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने आपसी सहयोग से इस अशोक स्तंभ का निर्माण किया था. जिसके बाद लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री से इसके उद्घाटन के लिए अपील की पर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो सका है.

मुख्यमंत्री का हो रहा इंतजार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करने जनवरी के पहले सप्ताह में कटिहार पहुंचेंगे. जहां उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. साथ ही जिले के सभी तालाबों की साफ-सफाई भी कराई जा रही है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार मुख्यमंत्री जिले में स्थित देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. जो कि पिछले 5 साल से इस चीज के लिए राह देख रहा है.

अशोक स्तंभ के उद्घाटन के लिए हो रहा मुख्यमंत्री का इंतजार

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग
1960 में म्यान्मार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने जिले के वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में अशोक स्तंभ का निर्माण कर देशभक्ति की मिसाल कायम की थी. इन्होंने आपसी सहयोग और श्रमदान से इस 30 फीट के राष्ट्रीय चिन्ह को बनवाया था. लेकिन निर्माण के बाद से यह यूं ही जंग खा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसका उद्घाटन सीएम से हाथों करवाने का कई बार प्रयास किया. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बता दें कि स्थानीय लोग इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं.

Intro:कटिहार

बिहार के कटिहार में देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ उद्घाटन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री का कर रहा इंतजार, म्यान्मार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने आपसी सहयोग से किया था निर्माण, कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री जी से की गई अपील, बावजूद नहीं हो सका उद्घाटन।


Body:Anchor_ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करने जनवरी के पहले सप्ताह में कटिहार पहुंचेगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और जिले के सभी तालाबों को साफ सफाई कराया जा रहा है। इन सबके बीच जिले में स्थित देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ पिछले 5 साल से उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री जी का राह देख रहा है।

V.O1_1960 के करीब म्यानमार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने कटिहार के वर्मा कालोनी में देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का निर्माण कर देशभक्ति की मिसाल कायम किया है। आपसी सहयोग और श्रमदान से 30 फीट का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ बनाया लेकिन निर्माण के बाद यह अशोक स्तंभ यूँ ही जंग खा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसका उद्घाटन सीएम से करवाने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन इसका कायाकल्प नहीं हो सका। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करने कटिहार पहुंच रहें है तो लोगों की उम्मीद एक बार फिर से जाग गई है। लोग चाहतें है कि मुख्यमंत्री जी इसका उद्घाटन कर दें तो यह इलाका भी गुलज़ार हो जाएगा और पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सकता है।

V.O2_स्थानीय नागरीक राजेंद्र वर्मा जो बर्मा से भारत आए हैं बताते हैं यह देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ और सम्राट अशोक का ललाट हैं इसे हम बर्मा और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने आपसी सहयोग से इस अशोक स्तंभ का निर्माण कराया था। अब चाहतें है कि मुख्यमंत्री जी इसका उद्घाटन कर दें तो इनका इलाका गुलज़ार हो जाएगा।

byte1 राजेन्द्र वर्मा, स्थानीय

V.O3_ वर्मा कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश दुबे बताते हैं बर्मा और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने आपसी सहयोग से इस अशोक स्तंभ का निर्माण कराया था। निर्माण के 5 साल हो चले हैं लेकिन उद्घाटन नहीं होने के कारण यूं ही विरान पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जी खुद आकर कर दे तो इस इलाका को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

byte2 दिनेश दुबे, प्रधानाचार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कोलनी


Conclusion:वैसे तो देश का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ में स्थित है लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि बिहार के कटिहार में भी एक अशोक स्तंभ है। यह म्यानमार और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों के द्वारा बनाया गया था लेकिन उद्घाटन नहीं होने के कारण या आज भी यह विरान पड़ा हुआ है। जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करने कटिहार पहुंच रहें मुख्यमंत्री जी से लोगों को उम्मीद है कि इसका उद्घाटन कर दें ताकि इनका इलाका गुलजार हो सकेगा और यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। स्थानीय लोग कई बार मुख्यमंत्री जी को इसकी सूचना दी लेकिन उन्होंने कभी इस जगह का दीदार करना उचित नहीं समझा। उम्मीद है मुख्यमंत्री जी इसका उद्घाटन करें और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें अन्यथा यूं ही देश का राष्ट्रीय गौरव अशोक स्तंभ जंग खाते रह जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.