ETV Bharat / state

कटिहार में एक बार फिर लड़कियों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, ढाई घंटे सड़क जाम - गामी टोला मामला

कटिहार में तीन लड़कियों ने गामी टोला में लगभग ढाई घंटे हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़कियां एक लड़के से बेवजह भिड़ गईं. जबकि वह लड़का ऑटो रिक्शा वाले से किराये को लेकर झगड़ रहा था.

कटिहार में हंगामा
कटिहार में हंगामा
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:41 PM IST

कटिहारः कटिहार के गामी टोला में तीन लड़कियां एक लड़के से उलझ गयी. बात बढ़ी तो लड़की ने लड़के को पीट दिया. ऐसा करते देख स्थानीय लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद तीनों उग्र हो गयीं. उग्र होकर पुलिस को बुलाने की बात कहने लगीं. देखते-देखते काफी संख्या में लोग पहुंच गए. लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि मामला क्या था. स्थानीय लोगों ने कहा, लड़कियां दुर्गा स्थान चौक के एक कोचिंग से लौट रही थी.

यह था मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन लड़कियां कोचिंग से पढ़ कर लौट रही थीं. रास्ते में ही एक ऑटो रिक्शा वाले से एक लड़का झगड़ रहा था. लड़का उससे किराये को लेकर लड़ाई कर रहा था. बात बढ़ी तो लड़के ने ऑटो रिक्शा वाले को मारा भी. इतने में लड़कियों ने लड़के को लड़ाई करने से रोका. नहीं रुकने पर लड़कियों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट कर उग्र हो गयीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD, गठबंधन पर असमंजस बरकरार

घंटों लगा रहा सड़क जाम
मामला लगभग चार बजे का है. गामी टोला में हंगामे के बाद काफी भीड़ जमा हो गई. भीड़ के जमा होने पर लड़कियों ने भीड़ से कहा, लड़के ने हाथापाई की है. वहीं लड़के ने भी कहा, लड़कियों ने जबरदस्ती लड़ाई की है. इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. लगभग 6ः30 बजे पुलिस पहुंची. पुलिस को आता देख तीनों लड़कियां भाग गयीं. लड़का और ऑटो रिक्शा वाला भी नहीं मिला. उसके बाद भीड़ को हटाया गया और हंगामे पर काबू पाया गया.

राजीव पूर्वे, स्थानीय
राजीव पूर्वे, स्थानीय

इस बारे में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि हंगामे पर काबू पा लिया गया है. दोषियों की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी खंगाला जाएगा.

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा

ये भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

स्थानीय लोगों ने कहा, लड़कियों ने बढ़ाया मामला
स्थानीय राजीव पूर्वे बताते हैं कि पहले किशोरियों ने हाथापाई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. किशोरियों ने जबरन मारपीट की. जबरदस्ती लड़के से भिड़ गईं. मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ. इससे पहले भी दुर्गा स्थान रोड में कोचिंग से लौट रही लड़कियों ने आपस में ही लड़ाई कर हंगामा मचा दिया था. जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

कटिहारः कटिहार के गामी टोला में तीन लड़कियां एक लड़के से उलझ गयी. बात बढ़ी तो लड़की ने लड़के को पीट दिया. ऐसा करते देख स्थानीय लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद तीनों उग्र हो गयीं. उग्र होकर पुलिस को बुलाने की बात कहने लगीं. देखते-देखते काफी संख्या में लोग पहुंच गए. लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि मामला क्या था. स्थानीय लोगों ने कहा, लड़कियां दुर्गा स्थान चौक के एक कोचिंग से लौट रही थी.

यह था मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन लड़कियां कोचिंग से पढ़ कर लौट रही थीं. रास्ते में ही एक ऑटो रिक्शा वाले से एक लड़का झगड़ रहा था. लड़का उससे किराये को लेकर लड़ाई कर रहा था. बात बढ़ी तो लड़के ने ऑटो रिक्शा वाले को मारा भी. इतने में लड़कियों ने लड़के को लड़ाई करने से रोका. नहीं रुकने पर लड़कियों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट कर उग्र हो गयीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD, गठबंधन पर असमंजस बरकरार

घंटों लगा रहा सड़क जाम
मामला लगभग चार बजे का है. गामी टोला में हंगामे के बाद काफी भीड़ जमा हो गई. भीड़ के जमा होने पर लड़कियों ने भीड़ से कहा, लड़के ने हाथापाई की है. वहीं लड़के ने भी कहा, लड़कियों ने जबरदस्ती लड़ाई की है. इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. लगभग 6ः30 बजे पुलिस पहुंची. पुलिस को आता देख तीनों लड़कियां भाग गयीं. लड़का और ऑटो रिक्शा वाला भी नहीं मिला. उसके बाद भीड़ को हटाया गया और हंगामे पर काबू पाया गया.

राजीव पूर्वे, स्थानीय
राजीव पूर्वे, स्थानीय

इस बारे में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि हंगामे पर काबू पा लिया गया है. दोषियों की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी खंगाला जाएगा.

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा

ये भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

स्थानीय लोगों ने कहा, लड़कियों ने बढ़ाया मामला
स्थानीय राजीव पूर्वे बताते हैं कि पहले किशोरियों ने हाथापाई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. किशोरियों ने जबरन मारपीट की. जबरदस्ती लड़के से भिड़ गईं. मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ. इससे पहले भी दुर्गा स्थान रोड में कोचिंग से लौट रही लड़कियों ने आपस में ही लड़ाई कर हंगामा मचा दिया था. जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.