कटिहार: जिले के कदवा थाना क्षेत्र में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक युवती ट्रांसफार्मर के पोल पर जा चढ़ी. आत्महत्या के प्रयास में युवती ने ये कदम उठाया, इस मामले की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई. वो तो गनीमत रही कि बिजली विभाग ने मौके पर ही बिजली कट कर दी.
मामला कदवा थाने के भर्री गांव का है, जहां घरेलू विवाद के बाद युवती खेत में लगे ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ने लगी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कट करवायी. इसके बाद पोल पर चढ़ी युवती लगातार वहां से छलांग लगाने की जुगत करती रही. घंटों चले इसे कृत्य में पूरा इकट्ठा हो गया.
कई गांवों की बिजली रही ठप
परिजनों ने काफी मान मनौव्वल करके युवती को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा. बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मोहम्मद अरमान ने वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि कदवा प्रखंड के भर्री गांव के पास आत्महत्या करने को लेकर एक युवती ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर बिजली सप्लाई काटी गई और युवती को नीचे उतारा गया.