कटिहार: बिहार में तीसरे चरण का नामांकन खत्म होने में महज दो दिन शेष रह गये हैं. हर विधानसभा से दर्जनों लोगों ने उम्मीदवारी के लिए नामांकन भरा है. सभी गठबंधन और दलों के उम्मीदवारों की भी घोषणा हो चुकी हैं. इसी बीच ग्रैंड सेक्युलर डेमोक्रेटिक फ्रंट ने भी कटिहार सदर विधानसभा सीट चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. ग्रैंड सेक्युलर डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अजय कुमार साह को अपना प्रत्याशी घोषित किया हैं.
बता दें कि नामांकन के तीसरे चरण का कार्य अंतिम दौर में हैं. जिले के सात विधानसभा सीटों के लिए सभी गठबंधनों के उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी हैं. इस बीच ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट ने कटिहार सदर विधानसभा सीट के लिए अजय कुमार साह को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं. अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद अजय कुमार साह ने बताया कि ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बिहार का सबसे बड़ा गठबंधन हैं. इस गठबंधन में करीब छह पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. जिसमें आरएलएसपी, बहुजन समाज पार्टी, समाज जनता दल, सुहेलदेव भारतीय सभा पार्टी, एआईएमआईएम और जनवादी पार्टी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बिहार का विकास करना है.
त्रिकोणीय संघर्ष के कयास
जीडीएसएफ ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेन्द्र कुशवाहा को सीएम कैंडिडेट बनाने की घोषणा की हैं. बता दें कि एनडीए और महागठबंधन के बीच जीडीएसएफ के मुकाबले में आने के बाद त्रिकोणीय संघर्ष के कयास लगाए जा रहें हैं. कटिहार सदर विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर होने की उम्मीद हैं. वहीं, ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के मैदान में उम्मीदवार उतारने से मुकाबला रोचक दौर में पहुंच गया हैं.