कटिहारः नागालैंड और केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार गुरुवार को कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक साधारण से शरीर में विराट आत्मा के लिये ही तो दुनिया हमारे राष्ट्रपिता को 'महात्मा' कहती है.
पूर्व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि आज वह यहां चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बुलावे पर आए हैं. आज सरस्वती पूजा भी है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि भी है. इसलिये सबसे पहले हम उन्हें नमन करते हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना: पंडाल पहुंचकर DGP ने की मां सरस्वती की आराधना
कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
पूर्व राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार थे कि सत्य ही ईश्वर है और अहिंसा उसे महसूस करने का जरिया है. विश्वास करना एक गुण है. अविश्वास दुर्बलता की जननी है. सत्य कभी ऐसे कारणों को क्षति नहीं पहुंचता जो उचित हो. सत्य बिना जनसमर्थन के भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है. बता दें कि शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देर शाम वह पटना रवाना होंगे.