ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस के हत्थे चढ़े 5 विदेशी नागरिकों से पटना ATS कर रही है पूछताछ

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:26 PM IST

सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों के तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि ये सभी लोग पिछले छह महीने से यहां रह रहे हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े 5 विदेशी नागरिकों
पुलिस के हत्थे चढ़े विदेशी नागरिक

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस चार विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये सभी यहां एक भाड़े के मकान में रहते थे. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र चौधरी मुहल्ले में एक भाड़े के मकान में रह रहे पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों के तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि ये सभी लोग पिछले छह महीने से यहां रह रहे हैं. पुलिस के अनुसार इनके पास से विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है, हालांकि पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

संदिग्ध लेन लेन की रसीद बरामद
इधर, कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा ने बताया कि इनके पास से कुछ संदिग्ध लेन लेन की रसीद मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके भारत आने और रहने से संबंधित कागजातों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय अन्य लोगों के इनके संपर्क को खंगालने की पुलिस कोशिश कर रही है. इसकी सूचना अन्य जांच एजेंसियों को भी दे दी गई है.

बता दें कि नगर थाना में कल से ही लगातार कई सुरक्षा एजेंसियां विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही है कि क्या उनके तार आतंकवादी संगठन से तो जुड़े नहीं हैं? किराए के कमरे से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उसमें कई तरह के विदेशी कागजात हैं, जिसकी जांच सुरक्षा एजेंसी के द्वारा की जा रही है.

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस चार विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये सभी यहां एक भाड़े के मकान में रहते थे. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र चौधरी मुहल्ले में एक भाड़े के मकान में रह रहे पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों के तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि ये सभी लोग पिछले छह महीने से यहां रह रहे हैं. पुलिस के अनुसार इनके पास से विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है, हालांकि पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

संदिग्ध लेन लेन की रसीद बरामद
इधर, कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा ने बताया कि इनके पास से कुछ संदिग्ध लेन लेन की रसीद मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके भारत आने और रहने से संबंधित कागजातों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय अन्य लोगों के इनके संपर्क को खंगालने की पुलिस कोशिश कर रही है. इसकी सूचना अन्य जांच एजेंसियों को भी दे दी गई है.

बता दें कि नगर थाना में कल से ही लगातार कई सुरक्षा एजेंसियां विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही है कि क्या उनके तार आतंकवादी संगठन से तो जुड़े नहीं हैं? किराए के कमरे से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उसमें कई तरह के विदेशी कागजात हैं, जिसकी जांच सुरक्षा एजेंसी के द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.